हरियाणा

Karnal Airport:करनाल वासियों का सपना होगा साकार,करनाल मे बनेगा हवाई अड्डा

करनाल जिला प्रशासन द्वारा सभी बाधाओं को दूर करते हुए भूमि खरीद का कार्य पूरा कर लिया गया।

Karnal Airport: पीएम और सीएम की घोषणा के बाद नौ साल से कागजों में सिमटी एयरपोर्ट परियोजना अब धरती पर उतरेगी।करनाल जिला प्रशासन द्वारा सभी बाधाओं को दूर करते हुए भूमि खरीद का कार्य पूरा कर लिया गया।

यह भी पढे :HSSC CET Group D Score Valid:इतने समय तक वैध रहेगा एचएसएससी सीईटी ग्रुप डी का स्कोर कार्ड,इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

परियोजना के तहत अधिकृत और खरीदी गई जमीन की अब फरवरी में फेंसिंग की जाएगी।पीडब्ल्यूडी की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक फरवरी के पहले सप्ताह में काम शुरू होने की उम्मीद है।करीब 172 एकड़ जमीन की चहारदीवारी के टेंडर आवंटन की फाइल मुख्यालय चली गयी है।

इस कार्य पर 4.23 करोड़ रुपये की लागत आएगी।इस माह के अंत तक प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।इसके बाद सिविल एविएशन एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर देगा।

Karnal Airport

प्रोजेक्ट के मुताबिक,नौसेना की हवाई पट्टी को 3,000 से 5,000 फीट तक बढ़ाया जाना है।इसके बाद यहां से बड़े जहाज भी उड़ान भरेगे।करनाल हवाई अड्डे को हिसार हवाई अड्डे की तर्ज पर विकसित होगी।

Karnal Airport

मौजूदा पट्टी को तीन से पांच हजार फीट तक बढ़ाया जाएगा।इसके लिए 172 एकड़ तीन कनाल 16 मरला जमीन की आवश्यकता थी,जिसमें से 106 एकड़ छह कनाल 14 मरला जमीन सरकार की है,जबकि 38 एकड़ जमीन किसानों ने ई-लैंड पोर्टल पर दे दी है।

Karnal Airport

शेष 26 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की समस्या अब सुलझ गयी है।यहां विस्तार के साथ-साथ छोटे और मध्यम श्रेणी के विमान भी उतर सकेंगे।बेसिंग,पार्किंग जोन,नाइट लैंडिंग,लाइट एमआरओ जैसी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।रात में भी उड़ानें होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button