हरियाणा

Sirsa News : श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा में बच्चों का अनुशासन शिविर आयोजित, बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम अध्यापक बखूबी निभाते

यह बात सचदेवा ने न्यू सतलुज एजुकेशन सोसायटी एवं भारत विकास परिषद शहीद भगत सिंह शाखा सिरसा द्वारा 25 मई से 31 मई तक आयोजित बाल संस्कार शिविर के समापन अवसर पर कही ।

Sirsa News : श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा के निदेशक श्याम लाल सचदेवा ने कहा कि हर विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है । इस प्रतिभा को निखारने का काम अध्यापक बखूबी करता है ।

Sirsa News : श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा में बच्चों का अनुशासन शिविर आयोजित, बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम अध्यापक बखूबी निभाते

हर साल छुट्टियों के दौरान स्कूल में बच्चों का अनुशासन शिविर लगाया जाता है । इस शिविर में विद्यार्थियों को संस्कार सिखाए जाते हैं, ताकि वे अपने भावी जीवन में उन्नति के पथ पर आगे बढ़ सकें । Sirsa News

यह बात सचदेवा ने न्यू सतलुज एजुकेशन सोसायटी एवं भारत विकास परिषद शहीद भगत सिंह शाखा सिरसा द्वारा 25 मई से 31 मई तक आयोजित बाल संस्कार शिविर के समापन अवसर पर कही । Sirsa News

पहले दिन स्कूल प्रार्थना के बाद स्कूल के निदेशक श्री श्याम लाल सचदेवा ने कार्यक्रम की शुरुआत की । शिक्षक हेमंत कुमार ने विद्यार्थियों को विज्ञान के उपयोग के बारे में बताया । इसके बाद विद्यार्थियों ने समूह गायन नृत्य प्रस्तुत किया । निशा द्वारा पेंटिंग और कलाबाजी की गई। दूसरे दिन शीना ने विद्यार्थियों को समूह गायन और नृत्य के बारे में बताया । Sirsa News

मोटर स्किल्स के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया गया। श्रीमती रीता सोनी ने विद्यार्थियों को शिष्टाचार और संचार कौशल के बारे में प्रशिक्षित किया । कला और शिल्प के बारे में सुलेख शिक्षिका श्रीमती शिल्पा ने विद्यार्थियों को खेल-खेल में लिखना सिखाया ।

तीसरे दिन निशा ने विद्यार्थियों को योग ध्यान कराया । श्रीमती शारदा ने विद्यार्थियों को कठपुतली नाटक और अबेकस के बारे में बताया । बाल संस्कार के चौथे दिन उमेश ने विद्यार्थियों को रंगमंच के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों ने पूल पार्टी का आनंद लिया ।

यह भी पढे : Expensive Car Rolls Royce: ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जान कर उड़ जाएंगे आपके होश, जानें क्या है होगा इसमे खास?

स्विमिंग सूट में बच्चे बहुत सुंदर लग रहे थे । निशा द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल करवाए गए । उमेश ने बच्चों को फलों का महत्व बताया और बताया कि किस प्रकार फल हमारे लिए लाभदायक होते हैं । शिल्पा ने बच्चों को बहुत ही प्रेरक कहानी सुनाई । Sirsa News

कार्यक्रम के पांचवें दिन उमेश ने विद्यार्थियों को स्वस्थ भोजन का महत्व बताते हुए कहा कि घर का बना स्वस्थ भोजन हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है अगर हम बाजार का खाना खाएंगे तो बीमार हो जाएंगे श्रीमती रीता सोनी ने बच्चों को बिना आग के भोजन बनाना सिखाया । Sirsa News

रेस्टोरेंट थीम पार्टी में श्रीमती उमेश ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजन बनाना सिखाया । प्रिंस कुमार ने समूह गान तथा एंजल ने नृत्य सिखाया । कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रार्थना के बाद श्री हेमंत कुमार ने विज्ञान के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया ।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । भूमि संरक्षक विकास रहेजा प्रधान, राजकुमार चावला सचिव, सुनील कुमार कोषाध्यक्ष, अमित कुमार, शशि सचदेवा महिला परियोजना प्रमुख व जन्नत मौजूद रहे । Sirsa News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button