Sirsa News : दी एसोसिएशन आढ़तियान अनाज मंडी, सिरसा द्वारा सीएम नायब सिंह सैनी के लिए आयोजित हुआ धन्यवाद समारोह, अनाज मंडी की सभी समस्याओं का किया जाएगा समाधान
राजन बावा ने समारोह का संचालन किया। मंडी प्रधान प्रेम बजाज ने मंडी की मुख्य समस्याओं को रणवीर गंगवा के समक्ष रखा तथा रणवीर गंगवा ने आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं को सीएम नायब सिंह सैनी के समक्ष रखा जाएगा तथा इन समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा ।

Sirsa News : सिरसा एसोसिएशन आढ़ती अनाज मंडी सिरसा द्वारा सीएम नायब सिंह सैनी के लिए धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया, लेकिन समय की कमी के कारण सीएम समारोह में नहीं आ सके, लेकिन उन्होंने कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा को समारोह में आने के लिए कहा । कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा के साथ गोविंद कांडा और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल भी मौजूद थे ।
Sirsa News : दी एसोसिएशन आढ़तियान अनाज मंडी, सिरसा द्वारा सीएम नायब सिंह सैनी के लिए आयोजित हुआ धन्यवाद समारोह, अनाज मंडी की सभी समस्याओं का किया जाएगा समाधान
एसोसिएशन के प्रधान प्रेम बजाज ने रणवीर गंगवा, भाजपा नेता गोविंद कांडा व सुनीता दुग्गल का स्वागत किया । इस अवसर पर मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारी, उप प्रधान राजू सुधा, महासचिव राजेंद्र नड्डा, कोषाध्यक्ष कृष्ण गोयल, गणमान्य व्यक्ति व मंडी के वरिष्ठ ठेकेदार मौजूद थे ।
राजन बावा ने समारोह का संचालन किया। मंडी प्रधान प्रेम बजाज ने मंडी की मुख्य समस्याओं को रणवीर गंगवा के समक्ष रखा तथा रणवीर गंगवा ने आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं को सीएम नायब सिंह सैनी के समक्ष रखा जाएगा तथा इन समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा ।
एसोसिएशन आढ़ती सिरसा ने सभी के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की । इस दौरान अनाज मंडी सिरसा में संत शिरोमणि कबीर साहिब जी की 627वीं जयंती पर आढ़तियों ने जगह-जगह ठंडे पानी की व्यवस्था की ताकि समारोह में आए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो ।