Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में डबवाली रोड स्थित डेरा बाबा श्योरामदास में आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना होती है पूरी,
यह बात ऑटो मार्केट के प्रधान अनिल बांगा ने डेरा श्योरामदास के मुख्य सेवक बाबा हरपाल दास से आशीर्वाद लेते हुए कही ।

Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में डबवाली रोड स्थित डेरा बाबा श्योरामदास में आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है । यह बात ऑटो मार्केट के प्रधान अनिल बांगा ने डेरा श्योरामदास के मुख्य सेवक बाबा हरपाल दास से आशीर्वाद लेते हुए कही ।
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में डबवाली रोड स्थित डेरा बाबा श्योरामदास में आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना होती है पूरी,
उन्होंने कहा कि बाबा श्योरामदास और बाबा जीत राम दास की तरह ही बाबा हरपाल दास भी सादगीपूर्ण जीवन और परोपकारी व्यक्ति हैं ।
ऑटो मार्केट के प्रधान अनिल बांगा ने बताया कि बाबा हरपाल दास ने देशवासियों की खुशहाली व शांति के लिए भीषण गर्मी में 11 दिनों तक सूर्य तपस्या की थी ।
यह भी पढे : Hyundai Aura: ऑटो सेक्टर मे तबाही मचा रही है हुंडई की पावरफुल इंजन वाली ये कार, माइलेज भी है दमदार
जिसके उपलक्ष्य में टेंट में हवन व भंडारे का आयोजन किया गया । हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर माथा टेका और जल प्रसाद ग्रहण किया ।
अनिल बांगा ने बताया कि उनकी व उनके परिवार की बाबा जी में पूरी आस्था है । इस अवसर पर बाबा विजयदास मोरीवाला, सुरेश गुज्जर, सतपाल गुज्जर, जगदीश, ईश्वर, रणवीर, राजेंद्र सैनी सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे ।