Kaithal News : 18 जून से पूरे हरियाणा में शुरू करेगी युवा जेजेपी जोड़ो अभियान, दिग्विजय सिंह चौटाला जेजेपी पार्टी को करेगे मजबूत
जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि 18 जून से पूरे हरियाणा में युवा जेजेपी को जोड़ने के लिए जिला कैथल से युवा जेजेपी जोड़ो अभियान की शुरूआत की जाएगी ।

Kaithal News : जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि 18 जून से पूरे हरियाणा में युवा जेजेपी को जोड़ने के लिए जिला कैथल से युवा जेजेपी जोड़ो अभियान की शुरूआत की जाएगी । इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में मेहनती युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा और पार्टी संगठन को पहले से अधिक मजबूत बनाया जाएगा ।
Kaithal News : 18 जून से पूरे हरियाणा में शुरू करेगी युवा जेजेपी जोड़ो अभियान, दिग्विजय सिंह चौटाला जेजेपी पार्टी को करेगे मजबूत
चौटाला रविवार को यहां जेजेपी जिला कार्यालय में चार हलकों सिरसा, रानिया, कालांवाली और ऐलनाबाद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक को संबोधित कर रहे थे । Kaithal News
चौटाला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सिरसा जिले में 25 हजार सदस्यों का लक्ष्य हासिल करने वाला पहला जिला होगा । उन्होंने पार्टी के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अनिल कासनियानके के सुझाव को स्वीकार करते हुए जिले में अलग-अलग जोन प्रभारी नियुक्त करने पर सहमति जताई, ताकि जिले भर के विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्षों का बोझ कम हो और सदस्यता अभियान सार्थक हो सके ।
दिग्विजय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है । आज हरियाणा में कोई भी सुरक्षित नहीं है । आए दिन लोगों की सरेआम हत्याएं हो रही हैं, युवा परेशान हैं, फर्जी वेबसाइटों के जरिए युवाओं को लूटा जा रहा है और बेरोजगारी की खाई बढ़ती जा रही है । Kaithal News
उन्होंने हिसार में विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का जिक्र करते हुए कहा कि वे छात्रों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे । युवा जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश में पीने के पानी की तो बात ही छोड़िए, सिंचाई की भी भारी किल्लत है । Kaithal News
उन्होंने कहा कि जेजेपी इन सभी मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी । इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जेजेपी के मेगा सदस्यता अभियान का शुभारंभ भी किया । बैठक की अध्यक्षता जेजेपी जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा ने की । बैठक को जिला प्रभारी राजेंद्र लितानी व धर्मपाल वर्मा ने भी संबोधित किया । Kaithal News
दोनों जिला प्रभारियों ने कहा कि सदस्यता अभियान की सफलता से संगठन को मजबूती मिलती है । उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 2029 के चुनावों की अभी से तैयारी में जुट जाएं तथा पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएं ।
जेजेपी जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि आज हर वर्ग मौजूदा सरकार से परेशान है । वहीं जेजेपी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है । उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता चौधरी देवीलाल की नीतियों का प्रचार करें ।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर व हलका स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को अपनी मेहनत से सदस्यता अभियान को सफल बनाना है । उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता भले ही इस अभियान को लेकर गांव-गांव तक न जा पाएं, लेकिन यह जिम्मेदारी सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निभानी होगी । Kaithal News
बैठक में जेजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी महासचिव राधेश्याम शर्मा, जेजेपी जिला कार्यालय प्रभारी हरि सिंह भारी, एडवोकेट सुरेंद्र कुमार, अंजनी लढ़ा, उपरोक्त चारों हलकों के अध्यक्ष, जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे । Kaithal News