हरियाणा

Arnianwali News : हरियाणा के सिरसा में अरनियांवाली गाव में स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल का रिजल्ट रहा टॉप, 12वीं कक्षा का परिणाम रहा 100%

स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली के 116 बच्चे कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा में बैठे । यह जानकर बहुत खुशी हुई कि 116 में से 116 बच्चे पास हुए ।

Arnianwali News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया । स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली के 116 बच्चे कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा में बैठे । यह जानकर बहुत खुशी हुई कि 116 में से 116 बच्चे पास हुए ।

Arnianwali News

स्कूल स्तर पर प्रीति सहारण पुत्री श्री रामकुमार जी सहारण, गांव ढिगतानिया ने 94% (कला) अंक लेकर प्रथम स्थान, खुशी कासनिया पुत्री श्री जोगेन्द्र सिंह कासनिया, गांव बकरियांवाली ने 92% (वाणिज्य) अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा सिमरन खोथ पुत्री श्री सुभाष चन्द्र जी खोथ, गांव अरनियावाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । Arnianwali News

यह भी पढ़े : Honda Amaze Base Model: ऑटो सेक्टर मे गर्दा उड़ा रहा है होंडा अमेज का सबसे सस्ता मॉडल, खरीदने के लिए ग्राहकों की लगी लाइन

06 बच्चे ऐसे थे जिन्हें 90% से अधिक अंक मिले, 09 बच्चे ऐसे थे जिन्हें 85% से अधिक अंक मिले तथा 28 बच्चे ऐसे थे जिन्हें 80% से अधिक अंक मिले । इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली परिवार में खुशी का माहौल है ।

स्वामी विवेकानन्द स्कूल के निदेशक डॉ. रामकृष्ण खोथ, सोसायटी के प्राचार्य निहाल सिंह खोथ, एकेडमी के निदेशक कुलवंतो बेनीवाल, प्राचार्य रोहताश जी जांगड़ा, उपप्राचार्य डॉ. निशा गुप्ता एवं प्रबंधन समिति ने समस्त स्वामी विवेकानन्द विद्यालय परिवार को बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button