हरियाणा
Sirsa CDLU News:हरियाणा के सिरसा मे प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़छाड़ के गुमनाम पत्र मामले में 11वें दिन भी पूछताछ जारी,
सिरसा के सीडीएलयू के कैंपस कॉलेज में प्रोफेसर से छेड़छाड़ के गुमनाम पत्र मामले में 11 दिन बाद भी एसआईटी जांच कर रही है।

Sirsa CDLU News:सिरसा के सीडीएलयू के कैंपस कॉलेज में प्रोफेसर से छेड़छाड़ के गुमनाम पत्र मामले में 11 दिन बाद भी एसआईटी जांच कर रही है।एसआईटी ने कल कैंपस कॉलेज से अनु कुमारी नाम की लड़कियों का पता और मोबाइल नंबर लिया।

गुमनाम पत्र के बाहर अनु कुमारी नाम और मोबाइल नंबर लिखा हुआ था।लेकिन मोबाइल नंबर कुरुक्षेत्र की एक महिला का निकला।टीम अब अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए नाम को आधार के रूप में उपयोग कर रही है।
Sirsa CDLU News

एसआईटी ने सभी कॉलेज कैंपस के सभी विभागों से इन नाम वाली लड़कियों का डेटा की एकत्र करना शुरू किया तो पांच नाम मिले।एसआईटी ने फिर उनसे पूछताछ की।

दो लड़कियों से टीम पहले ही पूछताछ कर चुकी थी।मैंने बाकी तीन लड़कियों को बुलाया था, लेकिन वो नहीं आईं।अब उन लड़कियों के भी बयान दर्ज किये जायेंगे।




































