हरियाणा

Pushp Varsha:हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर राम रथ पर करेंगे पुष्प वर्षा

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर राम रथ मंदिर में पुष्प वर्षा के साथ पूजा-अर्चना भी करेंगे।

Pushp Varsha:श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा आयोजन समिति ने सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की।सांसद संजय भाटिया,विधायक महिपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज, जिला अध्यक्ष दुष्यन्त भट्ट,

यह भी पढे :HSSC Group C Schedule :28 जनवरी को होगी ग्रुप C के बचे हुए ग्रुपों की परीक्षा,आयोग ने जारी किया Schedule

प्रदेश महासचिव डाॅ. अर्चना गुप्ता, गजेंद्र सलूजा, सनातन धर्म संगठन के अध्यक्ष कृष्णा रेवड़ी, दशहरा समिति के अध्यक्ष रमेश माटा, अवध धाम सेवा समिति से वेद पाराशर, विजय जैन, महापौर अवनीत कौर शामिल भाग हुए।

Pushp Varsha

Pushp Varsha

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर राम रथ मंदिर में पुष्प वर्षा के साथ पूजा-अर्चना भी करेंगे।कार्यक्रम के दौरान वह डेरा जोध सचियार में एंकरिंग भी करेंगे।

Pushp Varsha

सांसद संजय भाटिया ने कहा कि बुजुर्गों, महिला श्रद्धालुओं और बच्चों के लिए ऑटो और ई-रिक्शा मुफ्त चलाए गए हैं।आयोजन समिति की ओर से 500 से 700 ई-रिक्शा की ड्यूटी लगाई गई है। श्रद्धालुओं, संतों और अयोध्या के अंदर कार सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

Pushp Varsha

मुरथल से स्वामी दयानंद सरस्वती,अवध धाम मंदिर से दाऊजी महाराज,प्रेम मंदिर से स्वामी कांता देवी महाराज,ब्रह्म ऋषि महाराज, वेद गोस्वामी महाराज, निरंजन पाराशर,कथा वाचक जुलूस में रथ पर सवार होकर राधे-राधे महाराज व अन्य संत शामिल होंगे।Pushp Varsha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button