हरियाणा
Haryana News:संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली नीलम हरियाणा के इस गांव की है निवासी,कर रही है हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी
संसद भवन में घुसे युवकों के साथ गांव आई युवती हरियाणा के जींद जिले के घसो खुर्द गांव की रहने वाली है।
Haryana News:देश की संसद में आज एक युवती दो अन्य लोगों के साथ घुस गई और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।संसद भवन में घुसे युवकों के साथ गांव आई युवती हरियाणा के जींद जिले के घसो खुर्द गांव की रहने वाली है।
लड़की के पिता ने कहा कि वह हर आंदोलन में शामिल होती थी और इसलिए नीलम अक्सर गांव से बाहर रहती थी।नीलम के पिता हलवाई हैं।
हाल ही में गांव वाले नीलम के पिता कौर सिंह से मिले थे और उनसे लड़की को रोकने के लिए कहा था,लेकिन उसके पिता ने कहा कि नीलम सुन नहीं रही है।अब भी वह कई दिनों से घर से बाहर थी।
नीलम हिसार में रेड स्क्वॉयर मार्केट के पीछे एक पीजी में रहती थी।वह पीजी में रहकर हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी।वह 25 नवंबर को पीजी से घर जाने की बात कहकर निकली थी।पीजी के छात्रों ने बताया कि नीलम को राजनीति में काफी रुचि थी।