हरियाणा

Haryana News:हरियाणा की मनोहर सरकार ने नांगल चौधरी को दी बड़ी सौगात,नांगल चौधरी को उपमंडल बनाये जाने की अधिसूचना जारी

हरियाणा की मनोहर सरकार ने दक्षिणी हरियाणा के नांगल चौधरी कस्बे को उपमंडल का दर्जा दे दिया है।

Haryana News:हरियाणा की मनोहर सरकार ने दक्षिणी हरियाणा के नांगल चौधरी कस्बे को उपमंडल का दर्जा दे दिया है।सरकार के फैसले से नांगल चौधरी के लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए नारनौल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

अब यहीं पर एसडीएम बैठेंगे और लोगों को नारनौल आने-जाने में समय नहीं बर्बाद करना पड़ेगा।नांगल चौधरी के लोग लंबे समय से उपमंडल का दर्जा देने की मांग कर रहे थे।ऐसे में मनोहर सरकार ने उनकी बात सुनकर उन्हें बड़ा तोहफा दिया है।

मनोहर सरकार के फैसले से महेंद्रगढ़ में उपमंडलों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।नारनौल, महेंद्रगढ़ व कनीना के बाद नया उपमंडल नांगल चौधरी होगा।नए उपमंडल में 101 गांव शामिल हैं।इनमें नांगल चौधरी,लुजोता,मोहनपुर,कालबा,सिरोही बहाली,सिरोही अकबरपुर,चक मलिकपुर,भुंगारका,शिमली इस्माइलपुर,नेहरू नगर,आकोली,मूलोदी और इकबालपुर नंगली शामिल हैं।

इसके अलावा गांव भोजावास,बीड शिमली,श्योरामनाथपुरा,नांगल कालिया,छापड़ा बीबीपुर,नांगल पीपा,मोरुंड,तोताहेड़ी,नायन,नांगल सोडा,बामनवास खेता,नियामतपुर,गोठरी,आसरावास,बुढ़वाल,रायमलिकपुर,अमरपुरा,नांगल नूनिया,उदयपुर कटारिया,बनिहारी ,नौलाईजा,निजामपुर,पवेरा,छिलरो,नामपाला,आजमाबाद मौखुता,बामनवास नू,नारेहड़ी,पांचनौता,रोपड़ सराय,नियाजलीपुर, गांवरी जाट,

Related Articles

गांगुटाना,गोलवा,बायल,दताल,नांगल दरगा,मौसनुता,बखरीजा,बिगोपुर,धौलेरा, इस्लामपुरा,सरेली,कमानियां,खातौली अहीर,खातौली जाट,डोंगली,ख्वाजपुर नांगलिया, बेरुंडला,मेघोत हलाण,मेघोत बींजा,जैनपुर मौसमपुर,बिहारीपुर,दाऊखेड़ा,दोस्तपुर,भेदंती,सैद अलीपुर,बसीरपुर,मुकंदपुरा,टाहला,मारोली,करोली,घाटासेर,तलोट,नांगल चौधरी उपमंडल में रामबास,दंचौली,धनौता और हसनपुर गांव भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button