हरियाणा

Street Light Scheme Haryana:हरियाणा के इस जिले की गलिया रात को होगी रोशन,4.92 करोड़ रुपए से लगेगी LED लाइट

जिला परिषद ने सोनीपत जिले के 40 गांवों में एलईडी लाइटें लगाने का निर्णय लिया हैं।प्रत्येक ब्लॉक से 5 गांवों का चयन हुआ है,जहां की फिरनियो पर लाइट लगेगी।

Street Light Scheme Haryana: सोनीपत मे रात में अंधेरे में डूबे रहने वाले गांव के बाहरी इलाके जल्द ही रोशन होंगे। सोनीपत जिला परिषद ने जिले के गांवों को एलईडी लाइट से रोशन करने की परियोजना शुरू की है।

यह भी पढे :Japanese School Haryana:हरियाणा के गुरुग्राम में खुलेगा जापानी स्कूल,सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिया आश्वासन

पहले चरण में, जिला परिषद ने सोनीपत जिले के 40 गांवों में एलईडी लाइटें लगाने का निर्णय लिया हैं।प्रत्येक ब्लॉक से 5 गांवों का चयन हुआ है,जहां की फिरनियो पर लाइट लगेगी। योजना के तहत 4.92 करोड़ रुपये की लागत से 40 चयनित गांवों में लगभग 2,000 एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी।

Street Light Scheme Haryana

गन्नौर ब्लॉक में गांव बड़ी, खेड़ी गुर्जर, बेगा,मदीना,दातौली, गांव कथूरा, पांची जाटान, गोहाना में खानपुर कलां, गढ़ी उजाले खां,आहुलाना,भावड़ कलीरमन व धनाना, खरखौदा ब्लॉक में सिसाना,

Street Light Scheme Haryana

मुडलाना ब्लॉक में रोहना, सिलाना, थाना कलां और गोराड़, मुरथल ब्लॉक में बड़ौदा मोड़, जागसी, बिचपड़ी, नांगल कलां,बुटाना, मुरथल, राई ब्लॉक में मलिकपुर, कुमासपुर, दीपालपुर,खेवड़ा,जखोली,

Street Light Scheme Haryana

Street Light Scheme Haryana

बढ़मलिक नाहरी, अकबरपुर बरोटा सोनीपत खंड के गांव मोहना, बैंयापुर, हरसाना कलां, मुडलाना,बड़वासनी और ककरोई ग़ाव एलईडी से जगमगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button