हरियाणा

Sirsa News : श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सिरसा में आज आयोजित हुई हैप्पी क्लब थीम पर पेरेंट-टीचर मीटिंग

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में आज हैप्पी क्लब थीम पर पेरेंट-टीचर मीटिंग हुई, ताकि स्टूडेंट्स के एकेडमिक, मेंटल और इमोशनल डेवलपमेंट में पेरेंट्स की एक्टिव भागीदारी पक्की हो सके ।

Sirsa News : श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में आज हैप्पी क्लब थीम पर पेरेंट-टीचर मीटिंग हुई, ताकि स्टूडेंट्स के एकेडमिक, मेंटल और इमोशनल डेवलपमेंट में पेरेंट्स की एक्टिव भागीदारी पक्की हो सके ।

Sirsa News : श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सिरसा में आज आयोजित हुई हैप्पी क्लब थीम पर पेरेंट-टीचर मीटिंग

पेरेंट-टीचर मीटिंग के दौरान, स्कूल कैंपस को आकर्षक तरीके से सजाया गया था । टीचर्स ने पेरेंट्स के साथ स्टूडेंट्स की लर्निंग, डिसिप्लिन, बिहेवियर और टैलेंट पर डिटेल में चर्चा की ।

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल जीना धुरिया ने कहा कि बच्चों का पूरा विकास तभी हो सकता है जब स्कूल और पेरेंट्स मिलकर पॉजिटिव और खुशनुमा माहौल बनाएं । Sirsa News

‘हैप्पी क्लब’ जैसी एक्टिविटीज़ बच्चों में कॉन्फिडेंस, क्रिएटिविटी और खुशी बढ़ाती हैं । हैप्पी क्लब थीम के तहत कई दिलचस्प एक्टिविटीज़ भी ऑर्गनाइज़ की गईं ।

आज के ज़माने में जहाँ बच्चे मोबाइल और दूसरे गैजेट्स में ज़्यादा समय बिता रहे हैं, वहीं स्कूल मैनेजमेंट ने पेरेंट्स और बच्चों को जोड़ने के लिए एक अच्छी पहल की । ​​इस पहल का मुख्य मकसद पेरेंट्स को उनके बचपन की यादों से जोड़ना और बच्चों को डिजिटल दुनिया से कुछ समय दूर रखना था ।

यह भी पढे : Haryana News : हरियाणा वासियों के लिए Good News, हरियाणा में भूमिहीन परिवारों को मिलेंगे 100-100 गज के प्लॉट

प्रोग्राम के दौरान, पेरेंट्स को अपने बचपन के गेम्स और एक्सपीरियंस अपने बच्चों के साथ शेयर करने का मौका मिला और उन्हें ट्रेडिशनल गेम्स और एक्टिविटीज़ से जोड़ा, ताकि उनका झुकाव मोबाइल और टीवी से हटकर क्रिएटिव और फिजिकल एक्टिविटीज़ की ओर हो सके । Sirsa News

पेरेंट्स का पार्टिसिपेशन तारीफ़ के काबिल था और उन्होंने स्कूल की इस पहल की बहुत तारीफ़ की । प्रोग्राम के आखिर में, स्कूल मैनेजमेंट ने सभी पेरेंट्स का शुक्रिया अदा किया और भविष्य में भी ऐसे ही कंस्ट्रक्टिव इवेंट्स के ज़रिए स्टूडेंट्स के ब्राइट फ्यूचर के लिए लगातार कोशिश करने का संकल्प लिया । Sirsa News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button