Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने चलाया सफाई अभियान, सेवादारों ने हाथों में कस्सी, तसले व दराती लेकर 66 एकड़ में फैले पुलिस लाइन के विभिन्न पार्कों व आवासीय कॉलोनियों की शुरू की सफाई
सफाई अभियान के दूसरे दिन सिरसा सहित आसपास के ब्लॉकों से बड़ी संख्या में सेवादारों ने सेवा में भाग लिया । सफाई अभियान के दूसरे दिन की शुरुआत उपस्थित सेवादारों व 85 सदस्यों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का दिव्य व पवित्र नारा लगाकर व अरदास करके की ।

Sirsa News : डेरा सच्चा सौदा सिरसा के आध्यात्मिक स्थापना माह के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों द्वारा चलाया जा रहा सफाई अभियान शनिवार को भी जारी रहा ।
Sirsa News
सफाई अभियान के दूसरे दिन सिरसा सहित आसपास के ब्लॉकों से बड़ी संख्या में सेवादारों ने सेवा में भाग लिया । सफाई अभियान के दूसरे दिन की शुरुआत उपस्थित सेवादारों व 85 सदस्यों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का दिव्य व पवित्र नारा लगाकर व अरदास करके की । Sirsa News
इसके बाद सेवादारों ने हाथों में कस्सी, तसले व दराती लेकर 66 एकड़ में फैले पुलिस लाइन के विभिन्न पार्कों व आवासीय कॉलोनियों की सफाई शुरू कर दी । सेवादारों की पांच अलग-अलग टीमें बनाकर पुलिस लाइन, महिला थाना, सिविल लाइन थाना व अन्य स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया ।
पुलिस लाइन के विभिन्न पार्कों में बिखरे सूखे पत्तों व गंदगी को झाड़ू लगाकर एक स्थान पर एकत्र किया गया तथा बाद में सेवादारों ने पहियों की सहायता से कूड़े के ढेर को एकत्र कर कैंटर में डालकर कूड़ेदान तक पहुंचाया। पुलिस अधिकारी सेवादारों के सेवा कार्य की सराहना कर रहे हैं । Sirsa News
कल्याण नगर से 85 मेंबर सहदेव इन्सां, 85 मेंबर इंद्र इन्सां और सिरसा ब्लॉक प्रेमी कस्तूर सोनी इन्सां और हैप्पी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरुमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र प्रेरणाओं पर चलते हुए सफाई अभियान सहित 167 मानवता भलाई के कार्य करती हैं ।
इसके तहत पुलिस प्रशासन के आह्वान पर पुलिस लाइन व अन्य थानों में सफाई अभियान चलाया गया । शनिवार को सेवादारों ने जेसीबी और ट्रैक्टर रोटावेटर की मदद से विभिन्न खाली स्थानों पर उगी घास को भी हटाया । इसके अलावा मुख्य सड़क के किनारों को भी साफ किया गया । Sirsa News
सेवादारों ने पुलिस लाइन के सभी पार्कों की सफाई कर उनकी सूरत बदल दी । सफाई अभियान के दौरान खास बात यह रही कि सेवादार अपने साथ सफाई उपकरण, भोजन, चाय और पानी लेकर आए थे । यह सब देखकर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों ने डेरा अनुयायियों की खुलकर प्रशंसा की और उन्हें सलाम किया । Sirsa News