हरियाणा

Rahul Gandhi:लाला दीवानचंद के कुश्ती के अखाड़े में पहुचे राहुल गांधी,बाजरे की रोटी के साथ खाया साग

राहुल गांधी आज सुबह करीब 6.15 बजे हादुरगढ़ के गांव छारा स्थित लाला दीवानचंद अखाड़े में पहुंचे हैं।

Rahul Gandhi:राहुल गांधी आज सुबह करीब 6.15 बजे हादुरगढ़ के गांव छारा स्थित लाला दीवानचंद अखाड़े में पहुंचे हैं।उनके साथ पहलवान बजरंग पूनिया भी थे।

यह भी पढे :Haryana Electricity Bills:हरियाणा की मनोहर सरकार ने सोनीपत,झज्जर समेत 5 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी खुशखबरी,

इसी अखाड़े में ओलंपियन बजरंग पूनिया और पहलवान दीपक पूनिया ने बचपन में कुश्ती का अभ्यास शुरू किया था।दीपक पूनिया उसी गांव के रहने वाले हैं।

राहुल गांधी यहां करीब दो घंटे तक रुके और पहलवानों से मौजूदा हालात पर चर्चा की।इसके बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट आये।

कोच वीरेंद्र दलाल और कई पहलवानों से इस मामले पर चर्चा की है।घने कोहरे के बीच राहुल गांधी का काफिला दिल्ली से निकलकर टांडाहेड़ी, मांडोठी और मातन होते हुए छारा गांव के लाला दीवानचंद अखाड़े पहुंचा था।

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी यहां पहलवानों से मिलने आए थे।मेरी उनसे बातचीत हुई।मेरे साथ कुश्ती का अभ्यास किया।

वे यहां पहलवानों के संघर्ष और जीवन को देखने आये थे।मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता को कोच वीरेंद्र आर्य ने अखाड़े में उगाई गई ताजी मूलियां भेंट कीं।

हमने उन्हें दूध, बादाम और बाजरे की रोटी और हरी सब्जियां भी खिलाई हैं।हमने उन्हें बताया कि कुश्ती संघ के विवाद के कारण पहलवानों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राहुल ने इस बारे में कुछ नहीं कहा बस उनकी परेशानियों को करीब से जाना। कोच वीरेंद्र ने कहा कि राहुल गांधी के हाथ में कुछ नहीं है।कुश्ती संघ विवाद को सुलझाने की जिम्मेदारी सरकार की है।

राहुल गांधी अखाड़े में पहुंचे और पहलवानों के साथ कुश्ती का अभ्यास किया।करीब दो घंटे तक पहलवानों से बातचीत के बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट गये. इस मौके पर बजरंग पूनिया, पवन, चिंटू दलाल, वीरेंद्र आर्य व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button