हरियाणा

Jamal News : पानी की किल्लत से जूझ रहा है ऐलनाबाद विधानसभा का सबसे बड़ा गांव जमाल, टैंकर चालक एक टैंकर का 500 रुपये से 700 रुपये रहे वसूल

गांव में पेयजल को लेकर तीन डिग्गी खाली पड़ी हैं । जो फिलहाल खाली है । माइनर में पानी बह रहा है । लेकिन गांव अंतिम छोर पर है, इसलिए पानी नहीं पहुंच रहा है ।

Jamal News : ऐलनाबाद विधानसभा का सबसे बड़ा गांव जमाल पेयजल की कमी से जूझ रहा है । गांव में पेयजल केंद्र से पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण ग्रामीण टैंकरों से पानी खरीद रहे हैं । राजस्थान की सीमा से सटे इस गांव की आबादी करीब 14,000 है ।

Jamal News

गांव में पेयजल को लेकर तीन डिग्गी खाली पड़ी हैं । जो फिलहाल खाली है । माइनर में पानी बह रहा है । लेकिन गांव अंतिम छोर पर है, इसलिए पानी नहीं पहुंच रहा है । अगस्त 2023 में जामाल गांव के दो ग्रामीण पेयजल समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए थे । एक सप्ताह के बाद अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण टंकी से नीचे उतर आए थे ।

यह भी पढ़े : Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में श्री गौशाला प्रेमी संघ परिवार सिरसा ने कश्मीर के पहलगाम में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, आतंकवादियों को ढूंढकर दंडित करने का किया आग्रह

ग्रामीण भरत सिंह, राहुल, कृष्ण बैनीवाल, मदन लाल, गणेश शर्मा, प्रहलाद सिंह, बलवान सिंह ने बताया कि पिछले एक माह से नहरों का पानी अंतिम छोर तक न पहुंचने के कारण जलघर में पेयजल की समस्या विकराल बनी हुई है ।

गांव से पीने का पानी सप्लाई नहीं हो रहा है । ग्रामीण अपनी जरूरत का पानी पीने के लिए टैंकरों से पानी ला रहे हैं । टैंकर चालक प्रति टैंकर 500 से 700 रुपये तक वसूल रहे हैं । और वह भी दूषित पानी नहरों या झरनों से लिया जाता है, जिससे गांव में जल जनित बीमारियां फैलने का भी डर पैदा हो गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button