Fatehabad News:फतेहाबाद में पकड़ा गया देश का सबसे जहरीला कॉमन क्रेट स्नेक, कोबरा से भी 4 गुना ज्यादा खतरनाक!
फतेहाबाद इलाके में कोबरा के बाद उससे भी खतरनाक प्रजाति का सांप पकड़ा गया है. कॉमन क्रैथ सांप कोबरा से चार गुना ज्यादा खतरनाक होता है और इसे भारत का सबसे जहरीला सांप माना जाता है।
Fatehabad News: फतेहाबाद इलाके में कोबरा के बाद उससे भी खतरनाक प्रजाति का सांप पकड़ा गया है. कॉमन क्रैथ सांप कोबरा से चार गुना ज्यादा खतरनाक होता है और इसे भारत का सबसे जहरीला सांप माना जाता है।
जानकारी के अनुसार गांव ढाणी ईस्सर में ओमप्रकाश बुडानिया के परिवार ने स्नेक मैन पवन जोगपाल व बबलू को उनके बाड़े में सांप देखने की सूचना दी थी। जब सांप पकड़ने वाली टीम मौके पर आई तो उन्हें बाड़े में उपलों के बीच जहरीला सांप दिखाई दिया।
बड़ी मुश्किल से सांप को काबू में कर जंगलों में छोड़ दिया गया. पवन जोगपाल ने कहा कि सांप दिन में शांत रहता है और रात में शिकार की तलाश में सक्रिय हो जाता है। यह सांप बेहद पतला, फुर्तीला और खूबसूरत दिखता है।
यह सांप कोबरा से भी चार गुना ज्यादा खतरनाक
उन्होंने कहा, इसका जहर कोबरा से चार गुना ज्यादा घातक माना जाता है। इसलिए भारत में खतरनाक सांपों की श्रेणी में इसे प्रथम स्थान दिया गया है और कोबरा को दूसरा स्थान दिया गया है।
फतेहाबाद में बाढ़ का पानी भरने से सांप पहुंच गए हैं और अब लगातार कई इलाकों में जैसे-जैसे पानी सूख रहा है, सांप बाहर आ रहे हैं