Dabwali-Panipat Fourlane Highway : हरियाणा वासियों के लिए Good News, पंजाब के पास हरियाणा के डबवाली से पानीपत तक यातायात को सुविधाजनक बनाने के लिए बनेगा Fourlane Highway
फोरलेन हाईवे से हरियाणा के साथ-साथ पंजाब और राजस्थान को भी बेनेफिट होगा । इसका निर्माण सिरसा के गांव चौटाला तक होना है ।
Dabwali-Panipat Fourlane Highway : हरियाणा-पंजाब सीमा पर डबवाली से पानीपत तक फोरलेन हाईवे बनने वाला है । 300 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाईवे हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जिंद और करनाल शहर से होकर गुजरेगा ।
Dabwali-Panipat Fourlane Highway
दुष्यन्त सिंह चौटाला बेहतर परिवहन व्यवस्था खासकर शहरी इलाकों को सड़कों से जोड़कर विकास को रफ्तार देना चाहते हैं । हरियाणा में विकास को गति देने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सिरसा के डबवाली से पानीपत तक Fourlane Highway का निर्माण करवाना चाहते है ।
सिरसा से पानीपत तक अभी कोई सीधी सड़क नहीं है । इस फोरलेन हाईवे के बनने से डबवाली से पानीपत तक का सफर करना आसान हो जाएगा । डबवाली पंजाब और राजस्थान की सीमा पर हरियाणा के सिरसा जिले का आखिरी छोर पर मोजूद है ।
फोरलेन हाईवे से हरियाणा के साथ-साथ पंजाब और राजस्थान को भी बेनेफिट होगा । इसका निर्माण सिरसा के गांव चौटाला तक होना है । इस फोरलेन हाईवे के पूरा होने से सिरसा के लोगों को पानीपत और उससे आगे उत्तर प्रदेश तक आने-जाने में सुविधा प्रदान करेगा ।Dabwali-Panipat Fourlane Highway
यह भी पढे : Rewari News : हरियाणा के रेवाडी में लापता युवक का शव गड्ढे में पड़ा मिला, पुलिस मौत के कारणों की जांच मे जुटी
फोर-लेन हाईवे हरियाणा के पूर्वी छोर को पश्चिमी छोर से सीधे कनेक्ट करेगा । फोर-लेन हाईवे चौटाला गांव से आगे राजस्थान के अन्य जिलों के साथ कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा । डबवाली की पंजाब के बठिंडा और श्रीमुक्तसर जिलों के साथ कनेक्टिविटी मजबूत होगी । Dabwali-Panipat Fourlane Highway