हरियाणा

Dabwali-Panipat Fourlane Highway : हरियाणा वासियों के लिए Good News, पंजाब के पास हरियाणा के डबवाली से पानीपत तक यातायात को सुविधाजनक बनाने के लिए बनेगा Fourlane Highway

फोरलेन हाईवे से हरियाणा के साथ-साथ पंजाब और राजस्थान को भी बेनेफिट होगा । इसका निर्माण सिरसा के गांव चौटाला तक होना है ।

Dabwali-Panipat Fourlane Highway : हरियाणा-पंजाब सीमा पर डबवाली से पानीपत तक फोरलेन हाईवे बनने वाला है । 300 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाईवे हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जिंद और करनाल शहर से होकर गुजरेगा ।

Dabwali-Panipat Fourlane Highway

Dabwali-Panipat Fourlane Highway

दुष्यन्त सिंह चौटाला बेहतर परिवहन व्यवस्था खासकर शहरी इलाकों को सड़कों से जोड़कर विकास को रफ्तार देना चाहते हैं । हरियाणा में विकास को गति देने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सिरसा के डबवाली से पानीपत तक Fourlane Highway का निर्माण करवाना चाहते है ।

यह भी पढे : Haryana Election 2024: हरियाणा में इनेलो से कौन बनेगा मुख्यमंत्री? सरकार बनाने का दावा कर रहे ओपी चौटाला का बड़ा बयान

सिरसा से पानीपत तक अभी कोई सीधी सड़क नहीं है । इस फोरलेन हाईवे के बनने से डबवाली से पानीपत तक का सफर करना आसान हो जाएगा । डबवाली पंजाब और राजस्थान की सीमा पर हरियाणा के सिरसा जिले का आखिरी छोर पर मोजूद है ।

Dabwali-Panipat Fourlane Highway

फोरलेन हाईवे से हरियाणा के साथ-साथ पंजाब और राजस्थान को भी बेनेफिट होगा । इसका निर्माण सिरसा के गांव चौटाला तक होना है । इस फोरलेन हाईवे के पूरा होने से सिरसा के लोगों को पानीपत और उससे आगे उत्तर प्रदेश तक आने-जाने में सुविधा प्रदान करेगा ।Dabwali-Panipat Fourlane Highway

यह भी पढे : Rewari News : हरियाणा के रेवाडी में लापता युवक का शव गड्ढे में पड़ा मिला, पुलिस मौत के कारणों की जांच मे जुटी

फोर-लेन हाईवे हरियाणा के पूर्वी छोर को पश्चिमी छोर से सीधे कनेक्ट करेगा । फोर-लेन हाईवे चौटाला गांव से आगे राजस्थान के अन्य जिलों के साथ कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा । डबवाली की पंजाब के बठिंडा और श्रीमुक्तसर जिलों के साथ कनेक्टिविटी मजबूत होगी । Dabwali-Panipat Fourlane Highway

Dabwali-Panipat Fourlane Highway

यह फोर लेन हाईवे इन शहरों से होकर गुजरेगा
डबवाली,कालावाली, रोड़ी, सरदूलगढ़, हंसपुर, रतिया, भूना, सनियाना, उकलाना, लितानी, उचाना, वुहान, नगूरां, असंध, सफीदों से लेकर पानीपत तक इसका निर्माण होना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button