Rahul Gandhi:घुटने के इलाज होने के बाद राहुल गांधी कल हो सकते हैं डिस्चार्ज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के एक आयुर्वेदिक संस्थान में घुटने इलाज करा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी केरल के 100 साल पुराने आयुर्वेदिक संस्थान में घुटने का इलाज कराने कोटाक्कल पहुंचे हैं,

Rahul Gandhi:कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के एक आयुर्वेदिक संस्थान में घुटने इलाज करा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी केरल के 100 साल पुराने आयुर्वेदिक संस्थान में घुटने का इलाज कराने कोटाक्कल पहुंचे हैं,
जहां उन्हें कल छुट्टी मिल सकती है।रिपोर्ट में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से कहा गया है कि राहुल गांधी को घुटने से संबंधित समस्या होने पर 21 जुलाई को कोटककल आर्य वैद्य शाला में भर्ती हुआ था,
जहां से उन्हें कल छुट्टी मिलने की संभावना है।रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी विधायक एपी अनिल कुमार आयुर्वेदिक अस्पताल गए थे।
जानकारी के मुताबिक, पिछले साल कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल को घुटने में दर्द हुआ था। जिस वक्त राहुल को यह समस्या हुई उस वक्त वह केरल में थे।
इलाज से पहले राहुल गांधी ने कोट्टक्कल के श्री विश्वंभरा मंदिर में पूजा भी की. यह मंदिर आर्य वैद्य शाला में इलाज करा रहे मरीजों के आराम और शांति के लिए ही बनवाया गया है।