हरियाणा

Haryana News:आज 10 बजे महिला पहलवानों के गांव में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत होगी

सांगवान खाप आज अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की गांव बलाली में होने वाली महापंचायत का नेतृत्व करेगी.

Haryana News :खिलाड़ियों के समर्थन में सांगवान खाप के नेतृत्व में ग्राम बलाली में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का आयोजन किया जायेगा।महापंचायत का आयोजन खाप सांगवान चालीस द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि गांव बलाली अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट, संगीता फोगाट का पैतृक गांव है।

Haryana News

Haryana News

खाप की कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया और खाप चौधरी को एक पत्र जारी किया गया। साथ ही गांव की बेटियों विनेश और संगीता फोगाट को भी महापंचायत में आमंत्रित किया गया है। इस बीच, फोगट खाप ने महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया है । आज होने वाली महापंचायत में विभिन्न खाप व संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद आंदोलन की अगली रूपरेखा तैयार की जायेगी।

Haryana News

Haryana News

पहलवानों के आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को अफवाह बताया है ।सांगवान खाप के सचिव नरसिंह दोहकी की अध्यक्षता में दादरी के ग्राम खेड़ बूरा स्थित सांगु धाम में सांगवान खाप कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि सांगवान खाप आज अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की गांव बलाली में होने वाली महापंचायत का नेतृत्व करेगी.

Haryana News

Haryana News

बैठक में खाप चौधरी ने नामों को पत्र जारी कर महापंचायत को सफल बनाने की जिम्मेदारी ली. सांगवान खाप सचिव नरसिंह ने बताया कि महापंचायत को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. जबकि विनेश और संगीता फोगाट को पंचायत में आमंत्रित किया गया है,

Haryana News

फोगाट खाप प्रमुख बलवंत नंबरदार ने पहलवानों के आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को अफवाह बताया है । बलवंत नंबरदार ने कहा कि फोगाट खाप ही नहीं बल्कि पूरे 36 समुदाय बलाली गांव की महापंचायत को सफल बनाएंगे। बलवंत नंबरदार ने आम जनता के साथ साथ स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के पहुंचने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button