Special Train Ayodhya:देश के विभिन राज्यों से अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेने,जानिए टाइम टेबल
उत्तर रेलवे अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शनार्थियों के लिए 17 ट्रेनें चलाएगा।अंबाला,फिरोजपुर,दिल्ली,लखनऊ और मुरादाबाद मंडल की ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है।
Special Train Ayodhya:उत्तर रेलवे अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शनार्थियों के लिए 17 ट्रेनें चलाएगा।अंबाला,फिरोजपुर,दिल्ली,लखनऊ और मुरादाबाद मंडल की ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है।
इनमें से कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जिनमें एक ही ट्रेन में यात्रा करके श्री माता वैष्णो देवी और श्री राम के दर्शन किए जा सकते हैं। इन ट्रेनों को विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
ट्रेनें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और दिल्ली से रवाना होगी।ट्रेन संख्या 04606 30 जनवरी को वैष्णो देवी से रवाना होगी ।
जम्मू तवी,कठुआ, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, साहनेवाल,अंबाला कैंट और सहारनपुर होते हुए अयोध्या तक जाएगी।ट्रेन की औसत गति 54.38 किलोमीटर (किमी) प्रति घंटा अनुमानित है। ट्रेन फरवरी को वापस लौटेगी
2 फरवरी को चलने वाली 04608 अयोध्या कैंट से जम्मू तवी, अंबाला कैंट और सहारनपुर के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी।यह ट्रेन 4 फरवरी में दोबारा चलेगी इसी तरह ट्रेन नंबर 04610 6 फरवरी को जम्मू से चलकर पठानकोट, जालंधर, अंबाला और सहारनपुर होते हुए अयोध्या धाम तक जाएगी पहुंचेगी।
Special Train Ayodhya
ट्रेन नंबर 04644 9 फरवरी को पठानकोट से चलकर जालंधर,लुधियाना,अंबाला होते हुए सहारनपुर होते हुए अयोध्या धाम जाएगी,जहां से 11 फरवरी को वापसी होगी।ट्रेन की औसत गति 54.85 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
ट्रेन नंबर 04526 29 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के अंबा आंध्रा से रवाना होगी और ऊना,चंडीगढ़,अंबाला कैंट,सहारनपुर और लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी. ट्रेन 31 जनवरी को वापस लौटेगी।Special Train Ayodhya
ट्रेन की औसत गति 49.61 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।एक अन्य ट्रेन, 04524, हिमाचल प्रदेश के ऊना से चंडीगढ़, अंबाला और सहारनपुर मार्गों से होते हुए 5 फरवरी को अयोध्या धाम पहुंचेगी और 7 फरवरी को वापस लौटेगी।
04308 एक फरवरी को देहरादून से चलकर हरिद्वार, मुरादाबाद और लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी और 3 फरवरी को वापस आएगी।ट्रेन नंबर 04312 योग नगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद और लखनऊ होते हुए 8 फरवरी को अयोध्या पहुंचेगी और 10 फरवरी को वापस आएगी।Special Train Ayodhya