हरियाणा

HTET Result :1 विकल्प को सही मानते ही HTET में 1308 और अभ्यर्थी हुए पास,उम्मीदवारों को बायोमेट्रिक सत्यापन कराने के लिए जल्द जारी होगा शेड्यूल

अब बोर्ड द्वारा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक प्रश्न के विकल्प को सही मानने के बाद प्रदेश भर में 1308 और अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

HTET Result :अब बोर्ड द्वारा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक प्रश्न के विकल्प को सही मानने के बाद प्रदेश भर में 1308 और अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।बोर्ड द्वारा बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढे :PGT Mathematics Bharti:हरियाणा मे पीजीटी गणित के 250 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ,

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 का परिणाम 18 दिसंबर को घोषित कर दिया गया है।

HTET Result

बताया कि एचटीईटी लेवल-2 परीक्षा के सभी 12 विषयों के प्रश्न पत्रों की अंतिम उत्तर कुंजी में सेट-ए के 77 प्रश्न, सेट-बी के 61 प्रश्न, सेट-सी के 73 प्रश्न और सेट-डी के 63 प्रश्न हैं।विकल्प-1 का उत्तर निर्धारित किया गया।HTET Result

यह भी पढे :Haryana Punjab Weather:हरियाणा और पंजाब में 27 दिसंबर तक कोहरा छाए रहने का अनुमान,आईएमडी ने घना कोहरा छाने का अलर्ट किया जारी

बताया कि शिक्षा बोर्ड में इस प्रश्न को लेकर कुछ अभ्यर्थियों की ओर से आपत्तियां प्राप्त हुई थीं,जिसके कारण विषय विशेषज्ञों की एक समिति द्वारा इस प्रश्न का दोबारा परीक्षण कराया गया।विषय विशेषज्ञों की राय के अनुसार वर्णित प्रश्न का विकल्प-1 एवं विकल्प-3 सही उत्तर पाया गया है।

HTET Result

कहा कि शिक्षा बोर्ड ने उत्तर के रूप में विकल्प-3 भरने वाले संबंधित अभ्यर्थियों को लाभ देने का निर्णय लिया है।बोर्ड के इस फैसले से 1308 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं।HTET Result

यह भी पढे :Haryana Roadways Sanjha Morcha:हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के आह्वान पर कल रोडवेज कर्मचारी सीएम आवास का करेंगे घेराव

इन 1308 अभ्यर्थियों का रिजल्ट बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद घोषित किया जाएगा।ऐसे सभी उम्मीदवारों को बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए उपस्थित होने के बारे में सूचित किया जाएगा,शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button