Ujjain News : कोई भी बाहरी इंसान रात में उज्जैन में क्यों नहीं रुकता? जानिए इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह ,
ऐसा माना जाता है कि उज्जैन के राजा केवल महाकाल हैं और कोई भी सामान्य मनुष्य या राज-काज से जुड़ा मनुष्य अगर बाहर से आकर यहां रात में रुकता है तो उसे दंड भुगतना पड़ता है।
Ujjain News : ऐसा माना जाता है कि उज्जैन के राजा केवल महाकाल हैं और कोई भी सामान्य मनुष्य या राज-काज से जुड़ा मनुष्य अगर बाहर से आकर यहां रात में रुकता है तो उसे दंड भुगतना पड़ता है।
लेकिन ये सिर्फ एक मान्यता है असली वजह कुछ और है।
उज्जैन वास्तव में तंत्र साधकों का स्वर्ग है और वे ही वहां शासन करते हैं और रात में उज्जैन जागता है।शाम होते ही सभी तरह की तांत्रिक क्रियाएं शुरू हो जाती हैं। एक बार शाम के समय वहां किसी प्रेत बाधा से पीड़ित लोगों और महिलाओं के रोने की आवाज आने लगी।Ujjain News
कोई भी सामान्य मनुष्य जो रात्रि में वहां रुकता है और घूमता है वह किसी भी स्थान पर जा सकता है जहां उसे प्रेत बाधा का कष्ट हो सकता है। ऐसे में मुझे परेशानी ही झेलनी पड़ेगी इसलिए उज्जैन में रात्रि को रुकें परंतु बहार घूमे फिरे नहीं।
रात को अपने कमरे में आराम करें
सिर्फ उज्जैन ही नहीं बल्कि ऐसी कोई भी जगह जो तंत्र साधना का केंद्र हो, वहां रात के समय नहीं जाना चाहिए क्योंकि ऐसी जगहों पर रात के समय नकारात्मक शक्तियां जागृत हो जाती हैं और वे किसी भी सामान्य मनुष्य को नुकसान पहुंचा सकती हैं।Ujjain News
दिन में कोई दिक्कत नहीं।दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनसे हमेशा बचना चाहिए। ऐसी जगहों पर आपको रात के समय बहुत सारे लोग मिलेंगे इसलिए हमेशा सावधान रहें।