वायरल

Chanakya Success Tips:संकट के समय ये लोग साबित होते है मनुष्य की सबसे बड़ी ताकत,जो पार लगा देते है बड़ी से बड़ी मुसीबत

इंसान की सफलता में उसका व्यवहार और संगति बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। जहां हमें अच्छी संगति हर कदम पर आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करती है, वहीं बुरे लोगों की संगति बुद्धि को भ्रष्ट कर बर्बादी के कगार पर पहुंचा देती है। धर्मात्मा की संगति में रहने से जीवन सुखमय बीतता है और घर में समृद्धि आती है।

Chanakya Success Tips:आप हारते हैं या जीतते हैं यह आपकी सोच पर ही निर्भर है। क्योंकि मन के हारे हार ओर मन के जीते जीत होती है ।

चाणक्य ने बताया है कि जीवन में 3 लोगों का साथ सबसे महत्वपूर्ण होता है, इन लोगों के साथ व्यक्ति हर संकट को हंसते-हंसते पार कर लेता है। मुश्किल समय में अगर ये लोग साथ रहें तो दुनिया की कोई भी ताकत हरा नहीं पाएगी .

चाणक्य कहते हैं कि जो लोग मुसीबत से डरना नहीं जानते उनकी जीत निश्चित है।

संसारातपदग्धानां त्रयो विश्रान्तिहेतवः।
अपत्यं च कलत्रं च सतां संगतिरेव च॥

समझदार जीवनसाथी
जो पति-पत्नी सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ छाया की तरह डटकर खड़े रहते हैं, उन्हें मुश्किल वक्त में भी कोई परेशानी नहीं होती। कठिन समय में एक समझदार जीवनसाथी का होना एक ढाल की तरह काम करता है। संस्कारी और समझदार साथी की बदौलत व्यक्ति सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकता है।

बच्चों का सही आचरण
बच्चे अपने माता-पिता का सहारा होते हैं। एक अच्छा आचरण करने वाला बच्चा कभी भी अपने माता-पिता पर दुख के बादल मंडराने नहीं देता। जो बच्चा अपने माता-पिता का हर छोटी-छोटी बात में ख्याल रखता है और मुसीबत के समय उन्हें जरा भी कष्ट नहीं होने देता, ऐसा बच्चा माता-पिता को हर संकट से निकाल देता है ।

अच्छी संगति से मिलता है सुख
इंसान की सफलता में उसका व्यवहार और संगति बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। जहां हमें अच्छी संगति हर कदम पर आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करती है, वहीं बुरे लोगों की संगति बुद्धि को भ्रष्ट कर बर्बादी के कगार पर पहुंचा देती है। धर्मात्मा की संगति में रहने से जीवन सुखमय बीतता है और घर में समृद्धि आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button