वायरल

Chanakya Niti:पुरुषों से भी ज्यादा होती है महिलाओं की ये इच्छाएं, जानिए महिलाओं की क्या क्या होती है ज्यादा इच्छाएं

चाणक्य नीति के अनुसार महिलाओं में पुरुषों की तुलना में अधिक शर्म होती है. आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि शर्म औरतों का गहना होती है। उनमें पुरुषों की तुलना में चार गुना ज्यादा शर्म होती है। इसलिए उन्हें अपने रहन-सहन और समाज की चीज़ों का अधिक ध्यान रखना पड़ता है।

Chanakya Niti:महिलाएं और पुरुष एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं। उनके सोचने और काम करने के तरीके भी अलग-अलग होते हैं। महिलाएं कुछ मामलों में पुरुषों से आगे हैं। उनमें कुछ चीजें और इच्छाएं पुरुषों से भी ज्यादा होती हैं। इस बात का जिक्र खुद आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में किया है।

Chanakya Niti

Chanakya Niti
Chanakya Niti

आचार्य चाणक्य अक्सर माता-पिता, दोस्तों, पत्नी और भाई के रिश्तों और उनके व्यक्तित्व के बारे में बात करते थे। इन सभी की आदतों का आकलन करने के लिए उन्होंने अपने तेज़ दिमाग का इस्तेमाल किया। इसलिए उन्होंने अपनी चाणक्य नीति में इन बातों का जिक्र किया है. आज हम जानेंगे कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनमें महिलाएं पुरुषों से कई गुना आगे हैं।

यह भी पढे : Love Affair :महिला टीचर ने 10 साल के छात्र के साथ बनाया संबंध,और फ़िर हुआ ये कांड

स्त्री णां द्विगुण आहारो लज्जा चापि चतुर्गुणा। साहसं षड्गुणं चैव कामश्चाष्टगुणः स्मृतः॥

Chanakya Niti

Chanakya Niti
Chanakya Niti

भूख दोगुनी
आचार्य चाणक्य के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिलाएं खाने-पीने की ज्यादा शौकीन होती हैं। इन्हें न सिर्फ अलग-अलग चीजें बनाना पसंद है बल्कि खाने-पीने में भी ये पुरुषों से कहीं आगे हैं। वे हर तरह का खाना चाहते हैं। उन्हें भूख भी बहुत लगती है. उनके अंदर ये चाहत दोगुनी होती है

यह भी पढे : Chanakya Niti: शादीशुदा महिला के इन अंगों को छूने से मिनटों में जाएगी उत्तेजक, इन 5 अंगों को छूते ही खो बैठती है आपा

Chanakya Niti

Chanakya Niti
Chanakya Niti

शर्म चार गुना
चाणक्य नीति के अनुसार महिलाओं में पुरुषों की तुलना में अधिक शर्म होती है. आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि शर्म औरतों का गहना होती है। उनमें पुरुषों की तुलना में चार गुना ज्यादा शर्म होती है। इसलिए उन्हें अपने रहन-सहन और समाज की चीज़ों का अधिक ध्यान रखना पड़ता है।

Chanakya Niti

Chanakya Niti
Chanakya Niti

साहस 6 गुना
महिलाएं पुरुषों से ज्यादा बहादुर होती हैं। वे साहस से भरी होती हैं. जब बात इनके सम्मान की आती है या किसी करीबी को बचाने की आती है तो ये बिना किसी डर के सामने वाले के पास पहुंच जाती हैं। आचार्य चाणक्य के अनुसार महिलाएं पुरुषों से 6 गुना ज्यादा साहसी होती हैं।

यह भी पढे : Chanakya Niti:जिन मर्दों मे होते है ये कुत्ते वाले गुण उनकी पत्नी हमेशा रहती है संतुष्ट,पत्नी रात को देती है पूरा साथ

Chanakya Niti

Chanakya Niti
Chanakya Niti

काम 8 गुना
जब काम की बात आती है तो महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक सक्रिय होती हैं । अगर वह काम करती है, तो वह बाहर और घर दोनों जगह काम करती है। -चाणक्य नीति के अनुसार महिलाएं पुरुषों की तुलना में 8 गुना ज्यादा काम कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button