ऑटोमोबाइल

लॉन्च होते ही ऑटो सेक्टर मे तबाही मचा रही है नई Hyundai Creta, 1 लाख के पार बुकिंग, 71% ने खरीदे सनरूफ वाले मॉडल

Hyundai Creta: हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने घोषणा की है कि उनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा को लॉन्च के केवल 3 महीनों में 1 लाख से अधिक बुकिंग मिली है. कोरियाई कार कंपनी ने जनवरी में 2024 क्रेटा लॉन्च की थी

Hyundai Creta SUV: हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने घोषणा की है कि उनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा को लॉन्च के केवल 3 महीनों में 1 लाख से अधिक बुकिंग मिली है।

कोरियाई कार कंपनी ने जनवरी में 2024 क्रेटा लॉन्च की थी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये है और टॉप मॉडल 20.15 लाख रुपये तक जाता है।

हाल ही में इसके कुछ वेरिएंट्स की कीमत में बढ़ोतरी भी की गई है। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 3,500 रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत में 10,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Hyundai Creta भारत में हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। फरवरी और मार्च में इसकी शानदार बिक्री हुई है। फरवरी में इसकी 15,276 यूनिट्स बिकीं, जबकि मार्च में यह आंकड़ा 16,458 यूनिट्स का था।

यह मार्च में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही इसके सबसे ज्यादा बिकने वाले सनरूफ वेरिएंट हैं। इसकी कुल बुकिंग में से 71% बुकिंग सनरूफ वाले मॉडलों के लिए हैं।

हुंडई मोटर इंडिया के COO तरूण गर्ग ने ये कहा, ”अभी हाल ही में लॉन्च हुई नई Hyundai Creta को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। जनवरी 2024 में लॉन्च के केवल 3 महीनों में, इसे 100,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई हैं।

ध्यान दें, कुल बुकिंग में से 71% सनरूफ वाले मॉडल के लिए हैं और 52% कनेक्टेड कार वेरिएंट के लिए हैं। यह भारतीय ग्राहकों की बदलती जरूरतों को दर्शाता है।”

हुंडई की नई क्रेटा उनकी वैश्विक डिजाइन भाषा ‘सेंसुअस स्पोर्टीनेस’ पर आधारित है। नई Hyundai Creta सड़क पर अच्छी दिखती है। इसमें लेवल 2 एडीएएस सुरक्षा प्रणाली सहित कई बेहतरीन विशेषताएं भी हैं।

इसमें नया 1.5 लीटर टर्बो GDI इंजन भी दिया गया है। इसके अलावा डीजल समेत दो अन्य इंजन विकल्प भी हैं। बाजार में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button