ऑटोमोबाइल

Honda CB300F:होंडा की नई बाइक ने मार्केट मे मारी धमाकेदार एंट्री,जानिए इसके लाजवाब फीचर्स ओर कीमत के बारे मे,

होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक 2023 होंडा CB300F लॉन्च कर दी है।

Honda CB300F:होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक 2023 होंडा CB300F लॉन्च कर दी है। यह बाइक भारतीय बाजार में पहले से बिक रही CB300F का अपडेटेड वर्जन है। कंपनी ने इस बाइक को ODB-2 A कंप्लायंट इंजन के साथ लॉन्च किया है। होंडा इस बाइक को अपने बिगविंग डीलरशिप से बेचेगी।

यह बाइक तीन रंगों में उपलब्ध है जिसमें स्पोर्ट्स रेड, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक शामिल हैं। ODB-2 अपडेट के साथ, नई होंडा CB300F के इंजन प्रदर्शन में और भी सुधार हुआ है।

नए इंजन से लैस
2023 होंडा CB300F अब नए ODB-2 अनुरूप इंजन से लैस है। बाइक में 293cc ऑयल कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर PGM-Fi इंजन है जो 24.5 PS की पावर और 25.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन छह स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

फीचर्स
बाइक के फ्रंट में अपसाइड डाउन टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप लगाया गया है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम मिलता है।

कीमत
कंपनी ने इस बाइक को ODB-2 A कंप्लायंट इंजन के साथ 1.70 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button