ऑटोमोबाइल

car launch before diwali: दिवाली से पहले 10 लाख से सस्ती ये 5 कारें होंगी लॉन्च, जाने कोन कोन सी कारे होगी लॉन्च

टाटा पंच सीएनजी को ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा अल्ट्रोज़ के साथ लॉन्च किया गया था। टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है जबकि कंपनी आने वाले हफ्तों में पंच सीएनजी लॉन्च करेगी।

car launch before diwali: त्योहारी सीजन के दौरान भारत में ऑटोमोबाइल बाजार में काफी हलचल रहती है। इस दौरान ज्यादातर कार ब्रांड अपने नए मॉडल लॉन्च करते हैं। यहां कंपनी लगभग हर प्राइस सेगमेंट में अपनी कारें लॉन्च करती है। यहां हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जो 10 लाख से कम कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं।

Hyundai EXTER
यह सबसे रोमांचक कार है। कंपनी इसे अपनी सबसे किफायती एसयूवी के तौर पर लॉन्च करेगी। यह माइक्रो एसयूवी भारत में टाटा पंच एसयूवी को सीधी टक्कर देगी। पंच एसयूवी ने पहले ही भारत में एक बड़ा ग्राहक आधार विकसित कर लिया है।

car launch before diwali

car launch before diwali

Tata Nexon facelift
नेक्सन न केवल टाटा की बल्कि भारत की सबसे सफल एसयूवी में से एक है। कंपनी भारतीय बाजार में इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से है।

 

Tata Nexon facelift

Tata Punch CNG
टाटा पंच सीएनजी को ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा अल्ट्रोज़ के साथ लॉन्च किया गया था। टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है जबकि कंपनी आने वाले हफ्तों में पंच सीएनजी लॉन्च करेगी।

Tata Punch CNG

Hyundai i20 Facelift
हैचबैक के तौर पर i20 को काफी पसंद किया जाता है। यह कार पहली बार खरीदने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है। कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

Hyundai i20 Facelift

Toyota Taser
यह कार मारुति और टोयोटा के बीच एक संयुक्त उद्यम उत्पाद होगी जो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रीबैज संस्करण होगी। डिजाइन के मामले में टोयोटा भी यारिस के ग्लोबल मॉडल से प्रेरित होगी।

Toyota Taser

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button