मौसम का हाल
Haryana Me Barish: हरियाणा में फिर होगी बारिश की एंट्री,सिरसा-हिसार मे होगी बारिश
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से जो जिले प्रभावित होंगे उनमें सिरसा,फतेहाबाद,हिसार,कैथल,जिंद,कुरूक्षेत्र,करनाल, पानीपत,अंबाला,यमुनानगर और पंचकुला मे बारिश होगी
Haryana Me Barish :मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हरियाणा में बूंदाबांदी और ओलावृष्टि की आशंका जताई है,जिससे जाहिर तौर पर ठंड बढ़ेगी।
मौसम विज्ञानी चंद्रमोहन के अनुसार 30 जनवरी,2 फरवरी और 5 फरवरी को उत्तरी पहाड़ी इलाकों में तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे और भारी बारिश की आशंका है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से जो जिले प्रभावित होंगे उनमें सिरसा,फतेहाबाद,हिसार,कैथल,जिंद,कुरूक्षेत्र,करनाल, पानीपत,अंबाला,यमुनानगर और पंचकुला मे बारिश होगी।इन जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
भिवानी,महेंद्रगढ़,रेवाड़ी,चरखी दादरी,झज्जर,रोहतक,गुरुग्राम,नूंह,फरीदाबाद और पलवल में भी भारी बारिश की उम्मीद है।