किसान समाचार

CM Khet Suraksha Yojana:योगी सरकार ने दी किसानों को बड़ी खुसखबरी, किसानों की फसल को अवारा जानवरों से बचाने के लिए शुरू की सीएम ‘खेत सुरक्षा योजना’

Khet Suraksha Yojana :उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं से परेशान किसानों के लिए योगी सरकार अब 'खेत सुरक्षा योजना' शुरू कर रही है। इस योजना के तहत खेतों पर सोलर फेंसिंग लगाई जाएगी

CM Khet Suraksha Yojana:उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं से परेशान किसानों के लिए योगी सरकार अब ‘खेत सुरक्षा योजना’ शुरू कर रही है। इस योजना के तहत खेतों पर सोलर फेंसिंग लगाई जाएगी.राज्य सरकार इस साल रबी फसल के दौरान इस योजना को पायलट या प्रायोगिक आधार पर लागू करने की तैयारी कर रही है।

“राज्य में किसान आवारा जानवरों, विशेषकर नील गायों से बहुत चिंतित हैं। ये किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. राज्य सरकार किसानों को आवारा जानवरों से बचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा’ योजना ला रही है।

कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आवारा पशुओं की समस्या से किसान बुरी तरह प्रभावित हैं. सरकार इन पर लगाम लगाने के लिए तमाम कदम उठा रही है. लेकिन अभी तक सभी उपाय नाकाम साबित हो रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान आवारा जानवरों से किसानों की फसलों को होने वाला नुकसान एक बड़ा चुनावी मुद्दा था इस योजना से आवारा पशुओं और किसानों की फसल दोनों की रक्षा होगी। ‘सोलर फेंसिंग’ जानवरों को नुकसान पहुंचाए बिना खेतों मे फसल की रक्षा करेगी ।

12 वोल्ट का करंट जानवरों और इंसानों दोनों के लिए हानिकारक नहीं है। इसके झटके से जानवर पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ेगा और वह खेत की ओर नहीं आएगा। इसके अलावा, जैसे ही जानवर बाड़ को छूएगा, सायरन बज उठेगा।

“तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में किसान बड़े पैमाने पर ऐसी योजनाओं को लाभ ले रहे है। योजना का अध्ययन करने के लिए अधिकारियों की एक टीम सितंबर के पहले सप्ताह में इन राज्यों का दौरा करेगी. हमारा प्रयास इस परियोजना को हमारी रबी फसल के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में पायलट आधार पर लागू करना है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button