Uttarakhand News:उत्तराखंड का माणा गांव बना भारत का पहला गांव’ BRO ने लगाया साइन बोर्ड
Uttarakhand News:अब देश का आखिरी गांव नहीं, ‘उत्तराखंड का माणा’, क्योंकि यह अब भारत का पहला गांव बन गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा पर सीमावर्ती गांव माणा के प्रवेश द्वार पर एक साइन बोर्ड लगाया है, जिसमें इसे ‘भारत का पहला गांव’ घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अब माणा आखिरी नहीं, देश के पहले गांव के तौर पर जाना जाएगा।’
यह भी पढे हरियाणा मे रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण,जानिए कोन कोन से रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण
आप भी यहाँ घूमने का प्लान बना सकते हैं। माणा के आस-पास कई देखने लायक जगह मौजूद हैं। यहां सरस्वती और अलकनंदा नदियों का संगम होता है; साथ ही कई प्राचीन मंदिर और गुफाएं भी हैं, जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होती है। गांव की ऊंचाई समुद्र तल से 18,000 फुट है, जहां से वादियों की खूबसूरती देखने लायक है।
यह भी पढे हरियाणा के सिरसा में तेज आंधी के साथ बारिश,लोगों को गर्मी से मिली राहत
यह गांव बद्रीनाथ से मात्र तीन किमी दूर है। माणा में आप वेद व्यास की गुफा, भीम पुल, बद्रीनाथ मंदिर और तप्त कुंड जैसी जगहें घूम सकते हैं। भीम पुल से थोड़ा आगे पांच किलोमीटर बढ़ने पर आपको वसुधारा मिलेगी, यह एक झरना है जोकि लगभग 400 फीट ऊंचाई से गिरता है और इस वाटर फॉल का पानी देखने में मोतियों की बौछार सा लगता है। कुल मिलाकर परिवार या दोस्तों के साथ देखने जाने के लिए बेहतरीन जगह है ‘भारत का पहला गांव’ माणा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माणा के सीमावर्ती गांव को देश का पहला गांव कहकर संबोधित किया था और हमारी सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों के व्यापक विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है.’ मंत्री जी ने माणा को भारत का अंतिम गांव न मानकर देश का पहला गांव बताया।
यह भी पढे सत्यपाल मलिक, बोले- उन्होंने कहा कि ‘मेरे लिए मेरे लायक कुछ भी होगा मैं करूंगा.
माणा गांव बद्रीनाथ के पास स्थित
“जिन क्षेत्रों को पहले देश की सीमाओं के अंत के रूप में उपेक्षित किया गया था, हमने देश की समृद्धि की शुरुआत के रूप में शुरू किया। लोग माणा आएं, यहां डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है।” माणा गांव बद्रीनाथ के पास स्थित है और बद्रीनाथ आने वाले तीर्थयात्री माणा गांव में पर्यटन के लिए जाते हैं।