National

Modi Government:रॉबर्ट चटवानी ने वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए भारत आना आसान बनाने के लिए मोदी सरकार की प्रशंसा की

रॉबर्ट चटवानी ने कहा की भारत में प्रशासन और अन्य क्षेत्रों में तकनीक को ज्‍यादा से ज्‍यादा अपनाने पर अपना फोकस किया है ।

Modi Government:अमेरिकी फर्म डॉक्यूसाइन के नवनियुक्त भारतीय-अमेरिकी अध्यक्ष रॉबर्ट चटवानी ने कहा कि मोदी सरकार ने तकनीकी पर्यवेक्षण से एफडीआई लुभाने पर बहुत अधिक जोर दिया है।

Modi Government

Modi Government

मोदी सरकार की ओर से विदेशी कंपनियों के निवेश को लुभाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। यही कारण है कि कुछ वर्षों में लगातार एफडीआई मे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

Modi Government

Modi Government

रॉबर्ट चटवानी ने कहा की भारत में प्रशासन और अन्य क्षेत्रों में तकनीक को ज्‍यादा से ज्‍यादा अपनाने पर अपना फोकस किया है ।रॉबर्ट चटवानी ने बात करते हुए कहा, की ये सभी कानून कानून संशोधन नरेंद्र मोदी सरकार ने किए हैं।

Modi Government

Modi Government

इसका संकेत मिलता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले कई सालों के दौरान किस तरह न सिर्फ सरकार में, बल्कि सभी स्थितियों में टेकनीक को अपनाया है । उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी बैंगलोर में एक पूर्ण इंजीनियरिंग सेंटर और विकास केंद्र स्थापित करने जा रही है।

Modi Government

एक अन्य भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी और सक्रिय एडवाइजर मतीन सैयद ने कहा कि वैश्विक प्रतिभा सिलिकॉन वैली की ओर आकर्षित होते हैं, क्योंकि यह जगह विफलता का जश्न मनाती है। ऐसा माहौल दुनिया के किसी दूसरे हिस्से में नहीं दिखता है।

Modi Government

मतीन सैयद ने कहा कि सिलिकॉन वैली अपनी भौगोलिक स्थिति या प्रौद्योगिकी की वजह से लोकप्रिय नहीं है, बल्कि इसलिए लोकप्रिय है क्योंकि यहां विफलता का जश्न मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button