Meri Fasal Mera Byora:हरियाणा मे मेरी फसल मेरा ब्यौरा के पंजीकरण की तारीख बढ़ी,
मेरी फसल मेरा ब्योरा पंजीकरण की समय सीमा अब तक पांच बार बढ़ाई गई है।
Meri Fasal Mera Byora:मेरी फसल मेरा ब्योरा पंजीकरण की समय सीमा अब तक पांच बार बढ़ाई गई है।कृषि विभाग के अधिकारी अब पंजीकरण बढ़ाने और किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करने के लिए घर-घर जाकर बता रहे हैं।
सरकार व जिला प्रशासन भी विभाग को शत–प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का आदेश जारी किया है।पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के कोशिश कर रहे हैं।
हरियाणा में लगभग 58 प्रतिशत कृषि योग्य भूमि में रबी की खेती का पंजीकरण हो गया है।जबकि बवानी नामांकन पत्र में अभी तक 50 प्रतिशत पंजीकरण का कार्य ही पूरा हो गया है।
जिले में लगभग 6 लाख 94 हजार 876 शेष कृषि योग्य भूमि है।अभी तक 4 लाख 4 हजार 151 करोड़ रुपये में हुई रबी बिजनेस का ही रजिस्ट्रेशन हो गया है।बवानी में 81 हजार 867 एकड़ कृषि योग्य भूमि है।अभी तक 40 हजार 409 ओकलैंड में उगी यूरिया का रजिस्ट्रेशन हो गया है।
Meri Fasal Mera Byora
खंड कृषि अधिकारी डा. शमशेर सिंह ढुल ने बताया कि सभी किसानों को रबी की फसल का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पार्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। बिना लाइसेंस के रजिस्ट्रेशन के किसानों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सकता।