National

Chandigarh News:अब चंडीगढ़ से बिना बस बदले जा सकेगे वृंदावन, चंबा, कोटद्वार, देखें- समय सारणी, रूट प्लान और किराया

Chandigarh News:श्री माता वैष्णो देवी भवन कटरा से बस सेवा फिर से शुरू होगी क्योंकि लंबे समय से चंडीगढ़ से कटरा के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी, न केवल ऋषिकेश और हरिद्वार बल्कि कोटद्वार, भिवानी, बठिंडा के लिए भी सीधी बसें चलाने जा रही हैं, इसके अलावा आगरा सहित कई अन्य पर्यटन स्थलों के लिए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग सीधी बसें शुरू करेगा ।

Chandigarh News

Chandigarh News

यह भी पढे:सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने जन्मदिवस पर प्रदेश के युवाओं को दी बड़ी सौगात, जानिए क्या सौगात दी

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) लंबे रूट पर 20 नई बसें चलाने जा रहा है। सभी बसें चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं। पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित इन 20 हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनर बसों को हरी झंडी देंगे। वृंदावन और चंबा समेत नौ नए रूटों पर बसें शुरू होंगी। कई अन्य मार्ग जो कई वर्षों से बंद हैं उन्हें फिर से शुरू किया जाएगा.

Chandigarh News

Chandigarh NewsToll Tax New Rules:बदल गए टोल टैक्स के नियम, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान, जानें पूरी खबर

परिवहन विभाग ने इन बसों का रूट और टाइम टेबल तैयार कर लिया है। हरी झंडी मिलते ही इन बसों को चालू कर दिया जाएगा। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की ये 20 बसें कुल 8984 किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेंगी। नए रूट में ऋषिकेश और हरिद्वार के लिए कई बसें भी शामिल हैं। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने यह फैसला हरिद्वार के लिए सवारियों की अधिक संख्या को देखते हुए लिया है।

यह भी पढे:भांग की खेती की तैयारी में ये राज्य, 1000 करोड़ रुपये बढ़ेंगे राजस्व, किसान भी होंगे मालामाल

Chandigarh News

परिवहन विभाग के निदेशक प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि लंबे रूटों पर बस सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई नए रूट शुरू किए जा रहे हैं. मार्ग शुरू होने के बाद लोगों से बेहतर प्रतिक्रिया की उम्मीद है। लोगों की मांग को देखते हुए रूट तय किए गए हैं। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग एसी बसें अन्य रोडवेज बसों की तुलना में काफी सस्ती हैं, इसलिए इनकी मांग भी अधिक है। इसमें मोबाइल-लैपटॉप चार्जिंग, रीडिंग लाइट जैसे फीचर भी हैं।

Chandigarh News

Chandigarh News

यह भी पढे:पैन कार्ड को आधार से जोड़ने के सबसे आसान तरीके, जानिए केसे जोड़े

बसों की समय सारणी, रूट ओर किराया 

  1. आईएसबीटी-43 मनसा वाया पटियाला, सुनाम 08 बजकर 10 मिनट पर किराया 300 रुपए
  2. आईएसबीटी-43 बठिंडा वाया पटियाला, संगरूर 15 बजकर 10 मिनट पर किराया 390 रुपए
  3. आईएसबीटी-43 लुधियाना, मोगा के रास्ते फिरोजपुर 07 बजकर 16 मिनट पर किराया 370 रुपए
  4. आईएसबीटी-43 कटरा वाया ऊना, तलवाड़ा 18:00 बजे किराया 722 रुपए
  5. आईएसबीटी-43 चंबा वाया ऊना, नूरपुर 08:00 बजे किराया 769 रुपए
  6. आईएसबीटी-43 ऋषिकेश वाया पांवटा साहिब, देहरादून 05 बजकर 30 मिनट पर किराया 532 रुपए
  7. आईएसबीटी-17 काठगोदाम वाया हरिद्वार, हल्द्वानी 19 बजकर 30 मिनट पर किराया 998 रुपए
  8. आईएसबीटी-17 कोटद्वार वाया हरिद्वार 21:00 बजे किराया 631 रुपए
  9. आईएसबीटी-17 दिल्ली 14:00 बजे किराया 427 रुपए
  10. आईएसबीटी-17 दिल्ली 17:00 बजे किराया 427 रुपए
  11. आईएसबीटी-17 भिवानी वाया कैथल, जींद 13 बजकर 10 मिनट पर किराया 455 रुपए
  12. आईएसबीटी-17 नारनौल 152D (हाइवे) के माध्यम से 10 बजकर 30 मिनट पर किराया 560 रुपए
  13. आईएसबीटी-17 दिल्ली, फरीदाबाद के रास्ते आगरा 20 बजकर 30 मिनट पर किराया 725 रुपए
  14. आईएसबीटी-17 दिल्ली, फरीदाबाद के रास्ते वृंदावन 20:00 बजे किराया 656रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button