UP PoliceTransfer List: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को 303 दरोगाओं का तबादला कर दिया. लखनऊ: सोमवार को लखनऊ में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर यूपी पुलिस के 303 दरोगाओं का तबादला कर दिया गया है.
इसमें मध्य, पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी जोन में तैनात दरोगाओं के तबादले शामिल हैं. सभी तबादले 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए किए गए हैं.
ऐसे तबादलों को लेकर यूपी पुलिस के डीजीपी मुख्यालय ने सभी मंडलों को पत्र भेजा है. सभी जोनल एडीजी और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा गया है. इसमें चुनाव कार्य में लगे पुलिस निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले का भी जिक्र है.
गृह जिले में तैनात इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया जाएगा. लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. समय पूरा कर चुके इंस्पेक्टरों का भी तबादला किया जाएगा,
लेकिन अगले छह महीने में रिटायर होने वाले इंस्पेक्टरों पर यह नियम लागू नहीं होगा। लेकिन ऐसे पुलिसकर्मियों को चुनाव कार्य में तैनात नहीं किया जायेगा.
यूपी सरकार ने पिछले दो दिनों में करीब 30 आईएएस और पीसीएस पदों पर भी तबादले किए हैं. इनमें नोएडा के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी भी शामिल हैं। आठ पीसीएस अधिकारियों का भी मेरठ से झांसी तबादला कर दिया गया है.
पीसीएस मलखान सिंह, एसडीएम, इटावा को एसडीएस, झाँसी के पद पर तैनात किया गया है। पीसीएस अनिल यादव को एसडीएम बरेली से उप जिलाधिकारी फतेहपुर के पद पर तैनात किया गया है। पीसीएस संजीव कुमार राय को एसडीएम महोबा से उप जिलाधिकारी संतकबीरनगर के पद पर तैनात किया गया है।
पीसीएस हामिद हुसैन, जो एसडीएम मेरठ थे, को डिप्टी कलेक्टर शामली के पद पर तैनात किया गया है। पीसीएस कल्पना चौहान को एसडीएम कासगंज से अपर नगर आयुक्त, मथुरा, वृन्दावन नगर निगम के पद पर तैनात किया गया है।
नोएडा ओएसडी का ट्रांसफर
दो दिन पहले नोएडा के एसीईओ व आईएएस प्रभाष कुमार का तबादला विशेष सचिव खाद्य पद पर कर दिया गया था। प्रभाष कुमार को बैट माप नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
आईएएस वंदना त्रिपाठी को एसीईओ नोएडा के पद पर तैनात किया गया है। अमेठी एसडीएम को प्रयागराज एसडीएम के पद पर तैनात किया गया है।