Sirsa News:सिरसा के गांव अरनियांवाली की बेटी वीना सुथार को टेलीकॉम विभाग में मिली जॉब

अरनियांवाली की बेटी को संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत दूरसंचार विभाग में नौकरी मिल गई।

Sirsa News:अरनियांवाली की बेटी को संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत दूरसंचार विभाग में नौकरी मिल गई।गांव के निवासी बृजलाल सुथार की बेटी वीणा सुथार को दूरसंचार विभाग में पीए यानी पोस्टल असिस्टेंट के पद पर जॉब मिल गई है।वीना सुथार ने बुधवार को महाराष्ट्र के रायगढ़,अलीगढ़ में कार्यभार संभाला।

गांव अरनियांवाली निवासी राजमिस्त्री बृजलाल सुथार का एक बेटा और एक बेटी है।बेटा मार्च में ही हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हो गया।अब,मेरी बेटी दूरसंचार विभाग में पीए के रूप में काम कर रही है।ऐसे में पिता के लिए दोहरी खुशी की बात है।

दोनों भाई-बहन दसवीं कक्षा तक सरकारी स्कूल में पढ़े।इसके बाद वीना ने बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई स्वामी विवेकानन्द सीनियर सेकेंडरी स्कूल,अरनियांवाली से की।उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम सिंह कॉलेज से बीएससी और बीएड की पढ़ाई पूरी की।

Annu:
Related Post