Rohtak PGI News:रोहतक पीजीआई के आपातकालीन विभाग में आने वाले ब्रेन स्ट्रोक और लकवे के मरीजों को महंगा इंजेक्शन मुफ्त दिया जाएगा।
निदेशक डाॅ. एस.एस. लोहचब ने कहा, पहले इंजेक्शन बाहर से मंगवाना पड़ता था,लेकिन अब इसे पीजीआई के आपातकालीन विभाग में बिल्कुल मुफ्त लगाया जाएगा।
Rohtak PGI News
इंजेक्शन की घोषणा न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ.सुरेखा डाबला ने की। बताया कि ब्रेन स्ट्रोक, पैरालिसिस का मरीज जब आपातकालीन विभाग में पहुंचता है तो उसे 4 से 6 घंटे के अंदर इंजेक्शन लगवाना पड़ता है।
यह इंजेक्शन उन मरीजों को दिया जाता है जिनकी नसें ब्लॉक हो जाती हैं।न्यूरोलॉजी विभाग आई.सी.यू. स्कोरिंग में तैनात डॉक्टर मरीज को 6 घंटे के अंदर इस टेनेक्टिप्लेस का इंजेक्शन लगाते हैं,
जिससे स्ट्रोक को बढ़ने से रोका जाता है और धीरे-धीरे वह ठीक हो जाता है।Rohtak PGI News