Monsoon Rain Alert 31 August : भारत में मॉनसून की बारिश लंबे समय तक रहेगी जारी, सरसों और गेहूँ की बिजाई तक जारी रहेगी झमाझम बारिश

चावल, कपास, सोयाबीन, मक्का और दालों की कटाई सितंबर के मध्य में की जाती है । अगर बारिश होती रही तो कटाई करना कठिन काम हो जाएगा । लेकिन सर्दियों में बोई जाने वाली अगली फसल को फायदा होगा क्योंकि मिट्टी में नमी बनी रहेगी। जैसे सरसों, गेहूँ, चना आदि ।

Monsoon Rain Alert 31 August : इस बार मानसून समय पर भारत में दस्तक दी थी । जिससे बारिश भी अच्छी हुई । लेकिन अब ये ख़त्म होने वाला नहीं है । मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार कम दबाव का सिस्टम बनने से मॉनसून की वापसी में देरी होगी । ये सितंबर के अंत तक या उससे भी आगे तक जा सकते हैं । ऐसे में ग्रीष्मकालीन फसलों को नुकसान हो सकता है ।

Monsoon Rain Alert 31 August

चावल, कपास, सोयाबीन, मक्का और दालों की कटाई सितंबर के मध्य में की जाती है । अगर बारिश होती रही तो कटाई करना कठिन काम हो जाएगा । लेकिन सर्दियों में बोई जाने वाली अगली फसल को फायदा होगा क्योंकि मिट्टी में नमी बनी रहेगी। जैसे सरसों, गेहूँ, चना आदि ।

यह भी पढे : Monsoon Forecast Rajasthan 30 August : राजस्थान में आने वाले दिनों में रुद्र रूप दिखाएगी मॉनसून, शुरू होने वाला झमाझम बारिश का एक नया दौर

सितंबर के तीसरे सप्ताह में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है । जिससे मॉनसून की विदाई में देरी होने की संभावना है । मानसून जून में शुरू होता है। 17 सितम्बर को समाप्त हो जाता है । लेकिन इस बार मॉनसून अक्टूबर के मध्य तक खत्म होता दिख रहा है ।

भारत में, वार्षिक जल आवश्यकता में मानसून का योगदान 70 प्रतिशत है । जिससे खेती बेहतर होती है । ऐसा ला-नीना मौसम प्रणाली के कारण सितंबर और अक्टूबर में होने वाली बारिश के कारण हो सकता है। इससे मॉनसून की विदाई में देरी होगी ।

Monsoon Rain Alert 31 August

जून के पहले सप्ताह में भारत में 7 फीसदी ज्यादा बारिश हुई । कुछ राज्यों में औसत से 66 फीसदी ज्यादा बारिश हुई । जिससे बाढ़ आ गई । अब अगर सितंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह में बारिश होती है तो इसका असर गर्मी में लगाई जाने वाली फसलों पर पड़ेगा । जिससे खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका है ।Monsoon Rain Alert 31 August

Annu:
Related Post