Monsoon Rain Alert 31 August : इस बार मानसून समय पर भारत में दस्तक दी थी । जिससे बारिश भी अच्छी हुई । लेकिन अब ये ख़त्म होने वाला नहीं है । मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार कम दबाव का सिस्टम बनने से मॉनसून की वापसी में देरी होगी । ये सितंबर के अंत तक या उससे भी आगे तक जा सकते हैं । ऐसे में ग्रीष्मकालीन फसलों को नुकसान हो सकता है ।
Monsoon Rain Alert 31 August
चावल, कपास, सोयाबीन, मक्का और दालों की कटाई सितंबर के मध्य में की जाती है । अगर बारिश होती रही तो कटाई करना कठिन काम हो जाएगा । लेकिन सर्दियों में बोई जाने वाली अगली फसल को फायदा होगा क्योंकि मिट्टी में नमी बनी रहेगी। जैसे सरसों, गेहूँ, चना आदि ।
सितंबर के तीसरे सप्ताह में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है । जिससे मॉनसून की विदाई में देरी होने की संभावना है । मानसून जून में शुरू होता है। 17 सितम्बर को समाप्त हो जाता है । लेकिन इस बार मॉनसून अक्टूबर के मध्य तक खत्म होता दिख रहा है ।
भारत में, वार्षिक जल आवश्यकता में मानसून का योगदान 70 प्रतिशत है । जिससे खेती बेहतर होती है । ऐसा ला-नीना मौसम प्रणाली के कारण सितंबर और अक्टूबर में होने वाली बारिश के कारण हो सकता है। इससे मॉनसून की विदाई में देरी होगी ।
Monsoon Rain Alert 31 August
जून के पहले सप्ताह में भारत में 7 फीसदी ज्यादा बारिश हुई । कुछ राज्यों में औसत से 66 फीसदी ज्यादा बारिश हुई । जिससे बाढ़ आ गई । अब अगर सितंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह में बारिश होती है तो इसका असर गर्मी में लगाई जाने वाली फसलों पर पड़ेगा । जिससे खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका है ।Monsoon Rain Alert 31 August