INLD Kisan Cell:संदीप सिंह गंगा को इनैलो पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेवारी,इनेलो किसान प्रकोष्ठ का बनाया जिलाध्यक्ष

नवगठित कार्यकारिणी में डबवाली क्षेत्र के वरिष्ठ नेता संदीप सिंह गंगा उर्फ ​​सन्नी गंगा को इनेलो किसान विंग का सिरसा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

INLD Kisan Cell:नवगठित कार्यकारिणी में डबवाली क्षेत्र के वरिष्ठ नेता संदीप सिंह गंगा उर्फ ​​सन्नी गंगा को इनेलो किसान विंग का सिरसा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

यह भी पढे :Haryana News:हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर 24 जनवरी को प्रदेशवासियों को देंगे 2000 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात

किसान नेता कुलदीप सिंह जम्मू को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. इनेलो के वरिष्ठ नेता संदीप चौधरी ने संदीप गंगा और कुलदीप सिंह को बधाई दी।

उम्मीद जताई कि पार्टी के प्रति पूरी तरह से वफादार कुलदीप सिंह जम्मू और संदीप सिंह गंगा की नियुक्ति से किसानों का पार्टी में विश्वास मजबूत होगा और इससे इनेलो पार्टी को निश्चित तौर पर फायदा होगा।

संदीप चौधरी ने कहा कि पार्टी महासचिव भाई अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो पार्टी लगातार मजबूत हो रही हैविधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा की जनता इनेलो सरकार बनाने को उत्सुक है।

Annu:
Related Post