India Railways: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों एक ऐसा फैसला लिया है, जिस तरह उन्होंने रेलवे में सालों से चली आ रही सामंती प्रथा को खत्म करने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय और देशभर के रेलवे जीए ऑफिस में आरपीएफ जवान की तैनाती रहती थी .अब यह तैनाती बंद कर दी गई है
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे मंत्री की जिम्मेवारी संभालने के बाद कई फैसले लिए हैं। इनमें से कई जजमेंट यात्रियों के फायदे होते हैं, वहीं कई कर्मचारियों के फायदे होते हैं। रेल मंत्री के कुछ फैसलो ने यात्रियों तक को चौंका दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों एक ऐसा फैसला लिया ओर रेलवे में सालों से चली आ रही सामंती प्रथा को खत्म कर दिया। रेल मंत्रालय और देशभर के रेलवे जीए ऑफिस में आरपीएफ जवान तैनात रहता था इस जवान का काम सिर्फ सैल्यूट करना होता था ।अब यह तैनाती बंद कर दी गई है
जवान विशेष वर्दी में तैनात रहता था
रेलवे में यह परंपरा अंग्रेजों के समय से चली आ रही थी । लेकिन रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे सामंती प्रथा मानते हुए बंद करने का आदेश दिया है। यही व्यवस्था रेलवे के सभी कार्यालयों में होती थी, लेकिन कुछ पिछले दिन इसे प्रभाव से खत्म कर दिया गया। दूसरी तरफ भारतीय रेलवे में सीनियर सिटीजन को टिकट पर मिलने वाली छूट को फिर से शुरू करने का विचार कर रही है । छूट बहाल नहीं करने पर रेलवे को पिछले दिनों सीनियर सिटीजनो से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार टिकट की कीमत में पहले से छूट देने के लिए रेलवे सीमा के मानदंड में बदलाव कर सकते हैं। 70 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों के लिए यह छूट थी । पहले यह सुविधा 58 साल की महिलाओं और 60 साल की उम्र को पूरा करने वाले पुरुषों के लिए थी।