Haryana Weather Today:मौसम में लगातार बदलाव को देखते हुए आज हरियाणा के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।मौसम वैज्ञानिकों ने अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।कल प्रदेश में सिरसा की रात सबसे ठंडी रही।
यह भी पढे :Increase Yield Wheat:गेहूं के उत्पादन में वृद्धि करने लिए करे ये काम,गेहूं की बाल होगी लंबी
मौसम वैज्ञानिकों ने 1 फरवरी के आसपास हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक,30 और 31 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी होगी।इससे तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है।
Haryana Weather Today
महेंद्रगढ़,रेवाड़ी,गुरुग्राम, मेवात,पलवल,झज्जर,फ़रीदाबाद,रोहतक,भिवानी,चरखी दादरी मे येलो अलर्ट जारी किया गया है ।पंचकुला,यमुनानगर,सिरसा,फतेहाबाद,हिसार, जिंद मे ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।अंबाला,कुरूक्षेत्र,कैथल,करनाल,सोनीपत, पानीपत,मे रेड अलर्ट जारी किया गया है।