Haryana News:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज आज मीडिया से मुखातिब हुए।मुलाकात के दौरान अनिल विज ने संसद भवन और जींद निवासी नीलम की सुरक्षा में चूक को लेकर बयान दिया।अनिल विज ने कहा कि देश की संसद की सुरक्षा में हुई चूक की जांच की जा रही है।इस बात की भी जांच की जा रही है कि साजिश के पीछे कौन है।
जींद की रहने वाली नीलम को कुछ खाप पंचायतें समर्थन दे रही हैं।अनिल विज ने कहा कि जांच एजेंसियां साजिश में नीलम की भूमिका की जांच कर रही हैं।
गृह मंत्री अनिल विज ने भी विपक्ष को जवाब देते हुए कहा,”जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती,हम कुछ नहीं कह सकते।हरियाणा विधानसभा में सुरक्षा पहले से ही बहुत कड़ी है।”
संसद पर हमले के बाद कई विपक्षी नेताओं ने कहा कि नई संसद में सुरक्षा पुरानी संसद की तुलना में कमज़ोर है।इस पर अनिल विज ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं को मौका मिलने पर मुंह खोलते है।