Haryana News:हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर 24 जनवरी को प्रदेशवासियों को देंगे 2000 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर 24 जनवरी को प्रदेशवासियों को देंगे 2000 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात देगे।

Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर 24 जनवरी को प्रदेशवासियों को देंगे 2000 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात देगे।सीएम वर्चुअल सिस्टम के माध्यम से हिसार से 153 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढे :Western Disturbance:हरियाणा मे 25 जनवरी को सक्रिय होगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ,होगी रिमझिम बारिश

इन परियोजनाओं में 1370 करोड़ रुपये की 75 परियोजनाओं और 712 करोड़ रुपये की 71 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

सीएम 24 जनवरी को 10 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।ये परियोजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क,बिजली और सिंचाई और जल प्रबंधन पर आधार हैं।

333 करोड़ रुपये खर्च करके सेक्टर-78, फ़रीदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के नये भवन का निर्माण किया जाएगा ।

185 करोड़ रुपये से पंजाब सीमा से रतिया-फतेहाबाद-भट्टू-भादरा से राजस्थान सीमा तक बुढलाडा सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण किया जाएगा।

60 करोड़ रुपये से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय,जींद में टीचिंग ब्लॉक-III का निर्माण किया जाएगा ।

86 करोड़ रुपये से रेवाडी-नारनौल रेलवे लाइन पर फोर लेन आरओबी का निर्माण किया जाएगा।

रतिया शहर में 55 करोड़ रुपये से नहर आधारित जलघर के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा।

76 करोड़ रुपये से सनौली-पानीपत रोड का सुधार कार्य किया जाएगा।Haryana News
Annu:
Related Post