Electric Bus Hisar:हरियाणा के पानीपत के बाद इस शहर मे भी दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें,जानिए इसका रूट

इसी कड़ी में अप्रैल में हिसार जिले से 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने इन बसों के लिए 12 रूटों की प्रस्तावित सूची भी तैयार कर ली है।

Electric Bus Hisar:हरियाणा की मनोहर सरकार ने आज प्रदेश के पानीपत जिले से इलेक्ट्रिक बसें चलाने को हरी झंडी दे दी है और जल्द ही अन्य जिलों में भी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

यह भी पढे :Nationwide Strike Haryana:हरियाणा मे कर्मचारी और मजदूर संगठन इस दिन करने जा रहे हैं राष्ट्रव्यापी हड़ताल,इन मांगों को लेकर करेगे हड़ताल

इसी कड़ी में अप्रैल में हिसार जिले से 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने इन बसों के लिए 12 रूटों की प्रस्तावित सूची भी तैयार कर ली है।यह रूट सूची नगर आयुक्त को भेज दी गयी है।

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए हिसार में मुख्य बस स्टैंड पर वर्कशॉप के पीछे तीन एकड़ भूमि का चयन किया गया है। इन बसों के लिए स्थानीय बस स्टैंड और चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए जाएंगे।

यहां बसों की सेवा और रखरखाव भी किया जाएगा।रोडवेज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से शहर में प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।

Electric Bus Hisar

जानिए इसका रूट

हिसार
हिसार बस स्टैंड से ऑटो मार्केट,पड़ाव चौक,मिल गेट, सेक्टर 1-4, जिंदल चौक,कैंप चौक,फाउंटेन चौक और नागोरी गेट होते हुए वापस बस स्टैंड पर।

हिसार कैंट
नागोरी गेट,फाउंटेन चौक,कैंप चौक,डाबड़ा चौक,जिंदल चौक,सातरोड खुर्द तक चलेगी।

कैमरी रोड
नागोरी गेट,फाउंटेन चौक,कैंप चौक,सोनी हॉस्पिटल रोड तक चलेगी।

मुकलान
नागोरी गेट,फाउंटेन चौक,एचएयू गेट नंबर 4,लघु सचिवालय,आजाद नगर गंगवा,देवा मोड़ तक चलेगी।

ग्राम डबरा
नागोरी गेट,फाउंटेन चौक,कैंप चौक,डाबड़ा चौक,आधार हॉस्पिटल तक चलेगी।

शिकारपुर
ऑटो मार्केट,बरवाला चुंगी,राजकीय महिला महाविद्यालय,मिर्ज़ापुर मोड़,रायपुर धानी, रायपुर तक चलेगी।

आर्य नगर
नागोरी गेट,लक्ष्मीबाई चौक,जिंदल टॉवर,मलिक अस्पताल,एचएयू गेट नंबर 3,चंदन नगर तक चलेगी।

धांसू
ऑटो मार्केट,बरवाला चुंगी, राजकीय महिला कॉलेज, मिर्ज़ापुर मोड़, मिर्ज़ापुर तक चलेगी।Electric Bus Hisar

जुगलान
सिविल अस्पताल,सिरसा बाईपास,बगला मोड़,चौथा मिल,ढंढूर,बीर-बाबरान,तलवंडी राणा तक चलेगी।

न्योलिकालां
सिटीजन हॉस्पिटल,सिरसा बाईपास,बगला मूर- साउथ बाईपास- पिरावली,तलवंडी राणा ब्रिज तक चलेगी।

Annu:
Related Post