Delhi Mumbai Expressway:हरियाणा और उत्तर प्रदेश वासियों के लिए खुसखबरी, हरियाणा ओर उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेस वे

हरियाणा में नया एक्सप्रेस बनने जा रहा है जो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे नाम से जाना जाएगा।

Delhi Mumbai Expressway:हरियाणा में नया एक्सप्रेस बनने जा रहा है जो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे नाम से जाना जाएगा। इसके कारण लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-एनसीआर से बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए सरकार पूरा ध्यान दे रही है।

यह भी पढे: Currency Note News: 100, 200, 500 के नोटों को लेकर अहम खबर आई , रिजर्व बैंक ने जारी किए नियम

Delhi Mumbai Expressway

दिल्ली-बड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे शुरू होने से मेवात के लोगों को काफी फायदा मिलेगा । देश के इस एक्सप्रेस-वे को कई तरह की सुविधाओं से लैस बनाया जाइगा । सुविधाएं मिलने के साथ- साथ इस एक्स्प्रेस-वे से हरियणा और राजस्थान के लोगों की आपस में कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।

यह भी पढे : Demonetisation: भारत में हुआ करते थे 10 हजार के नोट, इस साल पहली बार बैन लगा; जानिए देश में कब कब बंद हुए बड़े नोट

Delhi Mumbai Expressway

इसी कड़ी में अब दिल्ली-मुंबई एक्प्रेस-वे को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 33 किलोमीटर का विस्तार ग्रीन फील्ड एक्प्रेस-वे बनाया जाएगा। इस एकसप्रेस-वे के बनने से फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और मेवात के इलाके के सीधे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जुड़ जाएंगे।

Delhi Mumbai Expressway

साथ ही हरियाणा के अन्य हिस्सों से एयरपोर्ट्स में भी आसानी से पहुंच जाएंगे। नेशनल हाइवे ऑफ इंडिया ने एक्सप्रेस-वे की जगह चिन्हित पिलर्स शुरू कर दिए हैं। हालांकि, जमीन के मुआवजे को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है।नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए डीएनडी फरीदाबाद, बल्लभगढ़ से और केएमपी एक्सप्रेस-वे के लिंक से यह न्यू ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे शुरू होगा।

यह भी पढे : Plastic Currency: इन 23 देशों में नहीं चल रहे कागज के नोट, जानिए किन देशों मे नहीं चलते कागज के नोट

Delhi Mumbai Expressway

कहा कहा से होकर  गुजरेगा एक्‍सप्रेस-वे
यह एक्सप्रेस-वे गौतमबुद्ध नगर अमरपुर, झुप्पा, दयानतपुर, बल्लभनगर, करौली बांगर, फलैदा बांगर से होकर गुजरेगा . वहीं फरीदाबाद के पन्हेरा खुर्द, फफूंडा, बाहभलपुर, सोताई, चनावली, शाहूपुरा, फलैदा खादर, बाहपुर कलां, छांयसा, मोहियापुर, मोहना, हीरापुर, मेहमदपुर, नरहावाली आदि गांवों से होकर गुजरेगा

यह भी पढे : Range Rover: रेंज रोवर एसयूवी लाइनअप में होंगे बड़े बदलाव, जल्द हाइब्रिड सिस्टम से होगा लैस

Delhi Mumbai Expressway

इसका 24 किलोमीटर हिस्‍सा हरियाणा में तो 9 किलोमीटर का हिस्‍सा यूपी में बनाया जाएगा। इसकी चौड़ाई 60 मीटर होगी। जमीन से इस एकप्रेस-वे की ऊंचाई 3 मीटर होगी। नई एक्सप्रेस-वे को यमुना एक्सप्रेस-वे से भी कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए फरीदाबाद से जेवर की ओर आते हुए 30 किलोमीटर मीलस्टोन पर एक इंटरचेंज बनाने की योजना है।

Annu: