Canada Student Visa: कनाडा मे 700 से अधिक भारतीय छात्रों के भविष्य पर खतरा,कनाडा की सीमा सुरक्षा एजेंसी ने दिया देश छोड़ने का आदेश

Canada Student Visa: 700 भारतीय छात्रों का भविष्य संकट में है। कनाडा सीमा सुरक्षा ने कनाडा छोड़ने का आदेश जारी किया है। इन छात्रों के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं।

Canada Student Visa: कनाडा सीमा सुरक्षा एजेंसी ने कनाडा में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को बड़ा झटका दिया है। कनाडा सीमा सुरक्षा ने 700 भारतीय छात्रों को निर्वासन नोटिस जारी किया है और उन्हें दिनों के भीतर कनाडा छोड़ने का आदेश दिया है। छात्रों ने कथित तौर पर शिक्षा प्रवासन, जालंधर में एक एजेंसी के माध्यम से कनाडाई अध्ययन वीजा प्राप्त किया था, जो कनाडा में शिक्षा धोखाधड़ी का पहला मामला था।

यह भी पढे: Haryana News:अब हरियाणा मे अवैध कॉलोनियां जल्द हो सकेंगी नियमित,सरकार ने बनाया ये ख़ास प्लान

सच्चाई तब सामने आई जब मैंने पीआर के लिए आवेदन किया
दरअसल, इन छात्रों ने कनाडा में अपनी पढ़ाई पूरी की थी, लेकिन जब उन्होंने पीआर के लिए आवेदन किया तो उनके दस्तावेज फर्जी निकले। जबकि उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर उन्हें न सिर्फ वीजा मिला बल्कि कनाडा के कॉलेजों में दाखिला भी मिल गया।

Canada Student Visa

एजुकेशन माइग्रेशन एजेंसी ने किया फर्जीवाड़ा
शिक्षा प्रवासन सेवा एजेंसी चलाने वाले बृजेश मिश्रा ने इन छात्रों के साथ धोखाधड़ी की है. इन 700 छात्रों ने बृजेश मिश्रा के जरिए स्टडी वीजा के लिए आवेदन किया था। मिश्रा ने 700 छात्रों में से प्रत्येक से 16 लाख रुपये भी लिए थे।

यह भी पढे:  IGl Airport Recruitment 2023:इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट मे 12वीं पास के लिए निकली नौकरी, जानिए कितने पदों पर निकली नौकरी

बृजेश मिश्रा ने चालाकी से इन सभी छात्रों से सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए लेकिन खुद हस्ताक्षर नहीं किए। इसलिए कनाडा की एजेंसियां ​​इसे स्वीकार नहीं करतीं, लेकिन स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता।

Canada Student Visa

प्रवेश प्रस्ताव पत्र 5 वर्ष पुराना है
इन छात्रों को 2018-1 में पढ़ने के लिए कनाडा भेजा गया था ये प्रवेश प्रस्ताव पत्र करीब 5 साल पुराने हैं। लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब इन सभी छात्रों ने पढ़ाई पूरी करने के बाद पीआर के लिए आवेदन किया। अब इन 700 छात्रों का भविष्य संकट में है।

Annu: